कंफर्म! सिट्रोएन सी5 एयरक्राॅस फेसलिफ्ट 7 सितंबर को होगी लाॅन्च, जानिए क्या नए अपडेट्स आएंगे नजर
प्रकाशित: सितंबर 03, 2022 01:07 pm । भानु । सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस
- 4.6K Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन सी5 एयरक्राॅस की लाॅन्च डेट कंफर्म कर दी गई है जिसे 7 सितंबर 2022 को पेश किया जाएगा। इस एसयूवी में कई तरह के अपडेट्स नजर आएंगे।
नई सी5 एयरक्राॅस की स्टाइलिंग पहले से शार्प नजर आएगी जिससे ये पहले से ज्यादा प्रीमियम दिखाई देगी। इसमें अब 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जबकि इसके मौजूदा माॅडल में 8 इंच की टचस्क्रीन दी जा रही थी। डिस्प्ले यूनिट के नीचे ही एसी वेंट्स का फीचर भी दिया जाएगा।
इसके पूरे सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया गया है और अब सी5 एयरक्राॅस 2022 माॅडल में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और फ्रंट सीट्स पर हीटेड एंड मसाज फंक्शंस दिए जाएंगे।
नई सी5 एयरक्राॅस में मैकेनिकल अपडेट्स नजर नहीं आएंगे। इसमें पहले की तरह 2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया गया है।
सिट्राॅएन सी5 एयरक्राॅस प्राइस
अपडेटेड लुक्स और फीचर्स के साथ नई सी5 एयरक्राॅस की कीमत पहले से ज्यादा होगी। इसके मौूजूदा माॅडल की कीमत अभी 32 लाख रुपये है। वहीं नई सी5 एयरक्राॅस की कीमत 37इ लाख रुपये तक हो सकती है। पहले की तरह नई सी5 एयरक्राॅस का मुकाबला हुंडई ट्यूसाॅन और फोक्सवैगन टिग्वान से होगा।
इस बारे में भी पढ़ेंः सिट्रोएन सी5 एयरक्राॅस डीजल