• English
  • Login / Register

कंफर्म! सिट्रोएन सी5 एयरक्राॅस फेसलिफ्ट 7 सितंबर को होगी लाॅन्च, जानिए क्या नए अपडेट्स आएंगे नजर

प्रकाशित: सितंबर 03, 2022 01:07 pm । भानुसिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस

  • 4.6K Views
  • Write a कमेंट

Citroen C5 Aircross 2022

सिट्रोएन सी5 एयरक्राॅस की लाॅन्च डेट कंफर्म कर दी गई है जिसे 7 सितंबर 2022 को पेश किया जाएगा। इस एसयूवी में कई तरह के अपडेट्स नजर आएंगे। 

नई सी5 एयरक्राॅस की स्टाइलिंग पहले से शार्प नजर आएगी जिससे ये पहले से ज्यादा प्रीमियम दिखाई देगी। इसमें अब 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जबकि इसके मौजूदा माॅडल में 8 इंच की टचस्क्रीन दी जा रही थी। डिस्प्ले यूनिट के नीचे ही एसी वेंट्स का फीचर भी दिया जाएगा। 

इसके पूरे सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया गया है और अब सी5 एयरक्राॅस 2022 माॅडल में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और फ्रंट सीट्स पर हीटेड एंड मसाज फंक्शंस दिए जाएंगे। 

नई सी5 एयरक्राॅस में मैकेनिकल अपडेट्स नजर नहीं आएंगे। इसमें पहले की तरह 2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स दिया गया है। 

सिट्राॅएन सी5 एयरक्राॅस प्राइस

2022 Citroen C5 Aircross cabin

अपडेटेड लुक्स और फीचर्स के साथ नई सी5 एयरक्राॅस की कीमत पहले से ज्यादा होगी। इसके मौूजूदा माॅडल की कीमत अभी 32 लाख रुपये है। वहीं नई सी5 एयरक्राॅस की कीमत 37इ लाख रुपये तक हो सकती है। पहले की तरह नई सी5 एयरक्राॅस का मुकाबला हुंडई ट्यूसाॅन और फोक्सवैगन टिग्वान से होगा। 

इस बारे में भी पढ़ेंः सिट्रोएन सी5 एयरक्राॅस डीजल

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience