सीएनजी की कीमतों में हुई भारी कटौती, यहां देखिए टॉप मेट्रो सिटी में क्या है नई प्राइस
प्रकाशित: अप्रैल 10, 2023 04:21 pm । सोनू
- Write a कमेंट
- कई शहरों में सीएनजी की कीमत 8 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हुई है।
- मुंबई में सीएनजी की कीमत 79 रुपये प्रति किलोग्राम और दिल्ली में 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
- कीमतों में कटौती होने से अब सीएनजी और पेट्रोल प्राइस के बीच का अंतर भी बढ़ गया है।
- वर्तमान में मारुति की 15 से ज्यादा, हुंडई की दो और टाटा की तीन सीएनजी कार उपलब्ध है।
भारत सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमत निर्धारित करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है जिसके बाद देशभर में सीएनजी की कीमतों में भारी कटौती हुई है। यहां देखिए टॉप मेट्रो सिटी में सीएनजी की नई प्राइसः
शहर |
पुरानी कीमत (प्रति किलोग्राम) |
नई कीमत (प्रति किलोग्राम) |
दिल्ली |
79.56 रुपये |
73.59 रुपये |
मुंबई |
87 रुपये |
79 रुपये |
पुणे |
94 रुपये |
87 रुपये |
बैंगलोर |
87.50 रुपये |
82.50 रुपये |
चेन्नई |
- |
83 रुपये |
अहमदाबाद |
- |
73.29 रुपये |
दिल्ली में आईजीएल (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) ने सीएनजी की कीमत में करीब 6 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की है। एमजीएल (महानगर गैस लिमिटेड) ने मुंबई में नैचुरल गैस की प्राइस 8 रुपये प्रति किलोग्राम तक घटाई है। पुणे और चेन्नई में टोरंट गैस की इस मार्केट में अच्छी पकड़ है और उसने भी उचित कटौती की है। सभी मेट्रो और टियर 1 सिटी में पुणे में सीएनजी की कीमत सबसे ज्यादा है। वहीं ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो नेचुरल गैस नागपुर में (115 रुपये प्रति किलोग्राम) सबसे महंगी है।
सरकार 2023 तक प्राकृतिक गैस में एनर्जी मिक्सर को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की योजना बना रही है। पिछले दो सालों में सीएनजी की कीमत प्रति किलोग्राम बढ़कर करीब दोगुनी हो चुकी है। इस कारण सीएनजी की प्राइस पेट्रोल की कीमत के करीब आने लगी और इनमें अंतर करीब 15 रुपये का रह गया था। कई शहरों में डीजल और सीएनजी की कीमत में कुछ ही रुपये का अंतर रह गया था। गुरुग्राम की ही बात करें तो यहां कुछ महीनों पहले डीजल की कीमत सीएनजी से थोड़ी कम थी।
वर्तमान में भारत में 20 से ज्यादा सीएनजी कार आप खरीद सकते हैं। इनमें सबसे ज्यादा सीएनजी कार मारुति की है, हुंडई की ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा में ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गई है। टाटा की टियागो, टियागो एनआरजी और टिगॉर में सीएनजी किट दी गई है और जल्द ही अल्ट्रोज और पंच में भी यह ऑप्शन दिया जाएगा। सीएनजी कारें ना केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करती है बल्कि इनकी रनिंग कॉस्ट भी पेट्रोल मॉडल के मुकाबले काफी कम होती है।