• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस जनवरी 2022 से होगी महंगी, 3 प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम

प्रकाशित: दिसंबर 09, 2021 12:18 pm । सोनूसिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Citroen C5 Aircross

फ्रेंच कार कंपनी सिट्रोएन ने कहा है कि वह जनवरी 2022 से सी5 एयरक्रॉस एसयूवी की प्राइस में इजाफा करेगी। कंपनी के अनुसार इस कार की कीमत 3 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी। सिट्रोएन ने कार की कॉस्टिंग बढ़ने के चलते कीमतों में इजाफा करने की वजह बताई है।

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की कीमत में दूसरी बार बढ़ोतरी होने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2021 में भी सी5 एयरक्रॉस की प्राइस में एक लाख रुपये तक का इजाफा किया था।

यहां देखिए वर्तमान में इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

फील

31.3 लाख रुपये

फील ड्यूल टोन

31.8 लाख रुपये

शाइन

32.8 लाख रुपये

Citroen C5 Aircross rear

अगर आप इस एसयूवी कार को अभी खरीदते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इस महीने कंपनी इसपर कई ऑफर्स दे रही है जिसके चलते आप अच्छी बचत कर सकते हैं और दूसरा आपको बढ़े हुए दाम भी नहीं देने पड़ेंगे। दिसंबर में यह ऑफर्स मिल रहे हैं इस एसयूवी कार परः

  • एक रुपये में इंश्योरेंस
  • कंप्लीमेंट्री स्मार्ट केयर पैकेज (हल्के स्क्रेचेज और पेंट चिपिंग के लिए)
  • 33,333 रुपये प्रति माह से ईएमआई ऑप्शन शुरू

यह भी देखें: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience