सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस जनवरी 2022 से होगी महंगी, 3 प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम
प्रकाशित: दिसंबर 09, 2021 12:18 pm । सोनू । सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
फ्रेंच कार कंपनी सिट्रोएन ने कहा है कि वह जनवरी 2022 से सी5 एयरक्रॉस एसयूवी की प्राइस में इजाफा करेगी। कंपनी के अनुसार इस कार की कीमत 3 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी। सिट्रोएन ने कार की कॉस्टिंग बढ़ने के चलते कीमतों में इजाफा करने की वजह बताई है।
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की कीमत में दूसरी बार बढ़ोतरी होने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2021 में भी सी5 एयरक्रॉस की प्राइस में एक लाख रुपये तक का इजाफा किया था।
यहां देखिए वर्तमान में इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-
वेरिएंट |
प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली) |
फील |
31.3 लाख रुपये |
फील ड्यूल टोन |
31.8 लाख रुपये |
शाइन |
32.8 लाख रुपये |
अगर आप इस एसयूवी कार को अभी खरीदते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इस महीने कंपनी इसपर कई ऑफर्स दे रही है जिसके चलते आप अच्छी बचत कर सकते हैं और दूसरा आपको बढ़े हुए दाम भी नहीं देने पड़ेंगे। दिसंबर में यह ऑफर्स मिल रहे हैं इस एसयूवी कार परः
- एक रुपये में इंश्योरेंस
- कंप्लीमेंट्री स्मार्ट केयर पैकेज (हल्के स्क्रेचेज और पेंट चिपिंग के लिए)
- 33,333 रुपये प्रति माह से ईएमआई ऑप्शन शुरू
यह भी देखें: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस