सिट्रोएन भारत में उतारेगी एमपीवी कार, मारुति अर्टिगा और किआ कारेंस से होगा मुकाबला
प्रकाशित: मई 19, 2022 05:13 pm । भानु
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
- सिट्रोएन के इंडियन लाइनअप में शामिल होगी एक नई एमपीवी
- कंपनी के नए मॉडल्स के इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स में भी किए जाएंगे पेश
- एकदम नई कार होगी ये
- मारुति अर्टिगा और किआ कारेंस को देगी टक्कर
सिट्रोएन भारत में एसयूवी कारों के अलावा दूसरे सेगमेंट में भी कारें लॉन्च करेगी। स्टैलांटिस ग्रुप के सीईओ कार्लोस तावरेस ने यह जानकारी दी है। अभी कंपनी के इंडियन कार लाइनअप में केवल सी5 एयरक्रॉस ही शामिल है और जून 2022 तक सिट्रोएन सी3 हैचबैक को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
ग्रुप के सीईओ ने कहा “हम ना केवल 4 मीटर से कम कॉम्पैक्ट कारें उतारने की तैयारी कर रहे हैं, बल्कि हम भारत में एमपीवी, सीयूवी भी लॉन्च करेंगे और इन प्रोडक्ट्स के इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारे जाएंगे।”
बताए गए सिट्रोएन के नए प्रोडक्ट्स को आने वाले तीन सालों में लॉन्च किया जाएगा। ये कंपनी की ग्लोबल रेंज की कारों से इंस्पायर्ड होंगे, मगर इन्हें खासतौर पर इंडियन मार्केट के हिसाब से तैयार किया जाएगा। भारत में इन सभी कारों के कंब्सशन इंजन और बैट्री इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स को लॉन्च किया जाएगा।
तावरेस का कहना है कि यदि आप भारत के अनुसार प्रोडक्ट स्ट्रेटिजी तय करेंगे तो आपको यहां का मार्केट काफी प्रॉफिट दे सकता है। उन्होंने आगे कहा कि “यहां कई कंपनियां आई और चली भी गई, इसलिए यहां बने रहने के लिए पहले भारतीय परिस्थितियों को अच्छे से पहचान लेना चाहिए।”
इंडियन एमपीवी सेगमेंट की बात करें तो यहां अलग अलग साइज की काफी कारें मौजूद है जिनका सीधे तौर पर एक-दूसरे से बराबरी का मुकाबला नहीं है। यहां रेनो ट्राइबर सबसे छोटी सब-4 मीटर एमपीवी है और मारुति अर्टिगा सबसे ज्यादा पॉपुलर एमपीवी कार है।
किआ कारेंस मारुति की एमपीवी से एक बड़ी कार है जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, कारेंस से भी बड़ी एमपीवी है। सिट्रोएन अर्टिगा और कारेंस को कड़ी टक्कर देने के लिए एक अफोर्डेबल कार उतारेगी।
2023 तक सिट्रोएन एक नई इलेक्ट्रिक कार उतारेगी जिसके दो साल बाद इस नई एमपीवी को लॉन्च किया जा सकता है।
0 out ऑफ 0 found this helpful