सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी की डिलीवरी हुई शुरू
संशोधित: अप्रैल 27, 2021 11:00 am | सोनू | सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
- सिट्रोएन एसयूवी को अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
- इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल रियर सीट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और सेमी-ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्ट दिया गया है।
- इसमें 177 पीएस पावर वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
- इस कार का कंपेरिजन जीप कंपास के टॉप मॉडल और अपकमिंग फॉक्सवैगन टिग्वान से है।
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी कार की डिलीवरी शुरू हो गई है। देश में यह सिट्रॉइन की पहली कार है जिसे अप्रैल 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया गया था। यह दो वेरिएंट फील और शाइन में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 29.90 लाख से 31.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
कंपनी इस कार की पूरी बुकिंग ऑनलाइन ही ले रही है और देश के 50 से ज्यादा शहरों में इसकी सीधे फैक्ट्री से डोर स्टेप डिलीवरी दे रही है। ग्राहक इस कार पर फाइनेंस, इंश्योरेंस, सालाना मेंटेनेंस पैकेज, वारंटी, एक्सचेंज ऑफर और कई अन्य एसेसरीज आदि का चयन भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं।
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एडजस्टेबल रियर सीट (रिक्लाइन, स्लाइडिंग और फोल्डिंग फंक्शन के साथ), पावर ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर पढ़ें इससे जुड़ी ये पांच बातें
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लाइट, सेमी-ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं।
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह मेड इन इंडिया एसयूवी कार है जिसका कंपेरिजन जीप कंपास के टॉप लाइन मॉडल और अपकमिंग 2021 फॉक्सवैगन टिग्वान से है।
यह भी देखें: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful