• English
  • Login / Register

कम्पेरिज़न : शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs मिशतुबिशी पजेरो स्पोर्ट

संशोधित: अक्टूबर 28, 2015 05:21 pm | अभिजीत | शेवरले ट्रेलब्लेज़र

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

शेवरले इंडिया ने अपनी प्रिमियम एसयूवी शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र को इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च कर दिया है इसकी कीमत 26.40 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। यह 7-सीटर एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी और पावरफुल है। इस कार को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। प्रिमियम एसयूवी सेगमेंट में शेवरले कैप्टिवा के बाद ट्रैल्ब्लैज़र कंपनी की दूसरी कार है जिसे सीबीयू रूट के जरिए देश  में उतारा जाएगा। शेरवले ट्रैल्ब्लैज़र से कम्पेरिज़न के लिए हमने शामिल किया है एसयूवी सेग्मेंट की टाटा फॉर्च्यूनर और मित्शुबिशी पजेरो स्पोर्ट को, तो आइए देखते है कि इनमे सबसे ज्यादा पावरफुल व एडवांस फीचर्स वाली एसयूवी कौनसी है।

एक्सटीरियर

ट्रैल्ब्लैज़र के साइज़ की बात करें तो यह अपने सेंगमेंट में सबसे लंबी-और चैड़ी कार है। इसकी लंबाई 4878 एमएम, चौड़ाई 1902 एमएम और ऊंचाई 1847 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी 231 एमएम का है जो अपने सेंगमेंट में बेस्ट है, वहीं 18-इंच के अलाॅय व्हील दिए गए हैं। अब बात करें टोयोटा फॉर्च्यूनर की तो इसकी लंबाई 4705 एमएम, चौड़ाई 1840 एमएम और ऊंचाई 1850 मिमी है, वहीं पजेरो स्पोर्ट की लंबाई 4695 एमएम, चौड़ाई 1815 एमएम और ऊंचाई 1840 एमएम है।

इंटीरियर

शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र में 7-इंच का इंफोनमेंट सिस्टम मुख्य आर्कषण है, वहीं फॉर्च्यूनर व पेजरो स्पोर्ट की तुलना में इसके इंटीरियर सैटअप को फ्रेश लुक दिया गया है। ट्रैल्ब्लैज़र का इंटीरियर आॅल ब्लैक कलर से सजाया गया है। इसमें पहली व दूसरी पंक्ति में यात्रियों के लिए काफी जगह दी गई है। ट्रैल्ब्लैज़र का अंतिम पंक्ति की बैठने के लिए इतनी बेहतर नहीं है लेकिन फॉर्च्यूनर और पजेरो के मुकाबले ठीक है।

पावर

शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र में 2.8-लीटर, 4 सिलेण्डर इंजन दिया गया है जो 200 पीएस पावर और 500 एनएम टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं जो एक एडवाॅटेज है। यह पावरट्रैन 11.45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। दूसरी ओर, टोयोटा फॉर्च्यूनर में दो इंजन आॅप्शन दिए गए हैं। इसका 3.0-लीटर, 4 सिलेण्डर डीजल इंजन दिया गया है जो 171 पीएस पावर 3600 आरपीएम पर व 343 एनएम टाॅर्क 1400-3400 आरपीएम पर जनरेट करता है, वहीं इसका 2.5-लीटर, 4 सिलेण्डर इंजन 144 पीएस पावर 3400 आरपीएम व 343 एनएम टाॅर्क 1600-2800 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम है। मित्शुबिशी पजेरो स्पोर्ट में 2.5-लीटर का इंजन दिया गया है जो 178 पीएस पावर 4000 आरपीएम पर व 350 एनएम टाॅर्क 1800-3500 आरपीएम पर जनरेट करता है। फॉर्च्यूनर और पजेरो स्पोर्ट दोनों में ही मेनुअल के साथ आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स आॅप्शन मौजूद हैं। ट्रैल्ब्लैज़र को 4×2 सैटअप के साथ उतारा गया है, वहीं फॉर्च्यूनर और पजेरो स्पोर्ट दोनों में ही 4×4 (AWD) सैटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें :

अधिक पढ़ें : शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

शेवरले ट्रेलब्लेज़र पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience