शेवरले ने अपनी वेबसाइट पर ट्रैल्ब्लैज़र को दिखाया
संशोधित: अक्टूबर 14, 2015 10:21 am | raunak | शेवरले ट्रेलब्लेज़र
- 15 Views
- Write a कमेंट
शेवरले इंडिया ने अपनी जल्द लाॅन्च होने वाली एसयूवी ट्रैल्ब्लैज़र को अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर दिखाया है। ट्रैल्ब्लैज़र 21 अक्टूबर को लाॅन्च होने वाली है जिसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, मितसुबिशी पजेरो स्पोर्ट और जल्द लाॅन्च होने वाली फोर्ड एंडेवर से होगा। देश में ट्रैल्ब्लैज़र को केवल एक ही वेरिएंट में सीबीयू रूट के जरिए उतारा जाएगा जिसकी संभावित कीमत 29 लाख के आसपास होगी।
अधिक पढ़ें : शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र 21 अक्टूबर को होगी लाॅन्च
2015-ट्रैल्ब्लैज़र में 2.8-लीटर, डयूरामैक्स, 4 सिलेण्डर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 200 पीएस पावर 3600 आरपीएम पर और 500 एनएम टाॅर्क 2000 आरपीएम पर जनरेट करेगा, जो इस सेग्मेंट में सबसे बेहतर है। यह वेरिएंट को 6-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स व 4×2 फंक्शन के साथ उपलब्ध होगा। वहीं, शेवरले का माईलिंक 7-इंच का टचस्क्रीन इंफाटेन्मेंट सिस्टम भी मुख्य आकर्षण होगा। इसके इंफाटेन्मेंट सिस्टम के साथ सेटेलाइट नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, कनेक्टिविटी जैसे ऑप्शन मौजूद रहेंगे। सेफ्टी फीचर की बात करें तो ट्रैल्ब्लैज़र में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्राॅनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ एबीएस व ईबीडी जैसे फंक्शन दिए जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में मेनुअल गियर ट्रांसमिशन के साथ 4×4 फंक्शन भी दिया जा सकता है।
अधिक पढ़ें : शेवरले ने दिखाई ट्रैल्ब्लैज़र और स्पिन, भारत में होगा 6400 करोड़ रूपए का निवेश
अधिक पढ़ें : 2016-शेवरले क्रूज़ हुई अनव्हील, अगले साल होगी लाॅन्च