• English
  • Login / Register

टाटा कर्व क्रिएटिव प्लस फोटो गैलरी: एसयूवी कूपे कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 24, 2024 10:29 am । भानुटाटा कर्व

  • 793 Views
  • Write a कमेंट

टाटा कर्व क्रिएटिव प्लस वेरिएंट देखने में टॉप मॉडल जैसा ही है और इसमें कम प्राइस में इससे मिलते-जुलते फीचर मिलते हैं

Tata Curvv Creative Plus S detailed in images

टाटा कर्व ने हाल ही में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री ली है जो एक कूपे डिजाइन वाली अलग सी कार है। टाटा कर्व को 4 वेरिएंट्स: स्मार्ट, प्योर+, क्रिएटिव और अकंप्लिश्ड में पेश किया गया है। हालांकि इसके मिड वेरिएंट प्योर+ और क्रिएटिव वेरिएंट के भी सब वेरिएंट्स मौजूद है जिनमें थोड़ी ज्यादा कीमत की एवज में एडिशनल फीचर्स भी मिलते हैं। इस स्टोरी में आप इन 8 तस्वीरों के जरिए जानेंगे क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट के बारे में:

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

फ्रंट

Tata Curvv Creative Plus S front

क्रिएटिव और क्रिएटिव एस वेरिएंट्स ​की तरह टाटा कर्व के क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट में आॅटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट में खासतौर से फ्रंट सेंटर पर लैंप और डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स को पोजिशन किया गया है। इसके नीचे की तरफ आप एलईडी फॉग लैंप्स में कॉर्नरिंग फंक्शन भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टाटा टियागो, टिगोर, हैरियर और सफारी की कीमत में हुई भारी कटौती, देखिए नई प्राइस लिस्ट

साइड

Tata Curvv Creative Plus S side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो किएटिव प्लस एस वेरिएंट में 18 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Tata Curvv Creative Plus S panoramic sunroof

इसी एंगल से आप इसमें ड्युअल टोन पेंट ऑप्शन भी देखने को मिलता है जो कि इसी वेरिएंट से मिलना शुरू होती है।

रियर

Tata Curvv Creative Plus S rear

इसके बैक पोर्शन में आप कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स सेटअप और डिफॉगर भी देख सकते हैं। इस एसयूवी कूपे में बूटलिड पर 'कर्व' की बैजिंग भी देखी जा सकती है और इसमें बंपर पर दमदार सी सिल्वर स्किड प्लेट भी देखी जा सकती है। 

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व क्रिएटिव फोटो गैलरी: इस वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है, जानिए यहां

इंटीरियर

Tata Curvv Creative Plus S dashboard

टाटा ने इस प्योर प्लस वेरिएंट में 4 स्पोक स्टीयरिग व्हील भी दिए गए हैं। इस क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट में गियर लिवर पर लैदरेट की फिनिशिंग और इनसाइड डोर हैंडल्स पर क्रोम फिनिशिंग दी गई है। इसमें एंबिएंट लाइटिंग और डैशबोर्ड एवं डोर पैड्स पर लैदरेट पैडिंग दी गई है।

Tata Curvv Creative Plus S rear AC vents and USB ports
Tata Curvv Creative Plus S rear seats

इसके बैक पोर्शन में सेंटर आर्मरेस्ट,एसी वेंट्स,यूएसबी पोर्ट्स और आउटर साइड पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट्स दिए गए हैं।

Tata Curvv Creative Plus S dual 10.25-inch displays

कर्व क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ और 1-टच अप/डाउन ड्राइवर-साइड पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें इससे पहले वाले वेरिएंट वाले फीचर्स दिए हैं और साथ ही इसमें एक 360-डिग्री कैमरा, हिल-डिसेंट कंट्रोल और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

टाटा कर्व क्रि​एटिव प्लस एस वेरिएंट में सभी इंजन और गियरबॉक्स के आॅप्शंस दिए गए हैं जो इस एसयूवी कूपे में उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल (नया)

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

125 पीएस

120 पीएस

118 पीएस

टॉर्क

225 एनएम

170 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

*ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

यह भी पढ़ें: ओलंपिक मेडलिस्ट मनू भाकर ने टाटा कर्व ईवी की ली डिलीवरी, जानिए इस इलेक्ट्रिक कार की खूबियां

टाटा कर्व: प्राइस और कंपेरिजन

टाटा कर्व की कीमत 10 लाख रुपये से 19 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका सीधा मुकाबला सिट्रोएन बसॉल्ट से है। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, और हुंडई क्रेटा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी है।

यह भी देखें: टाटा कर्व ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience