किया सेल्टोस एचटीएक्स वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिये जानिए यहां
एचटीएक्स वेरिएंट में सेल्टोस के करीब-करीब सभी फ्लैगशिप फीचर्स दिए गए हैं जिसके चलते यह एक अच्छा वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन साबित होता है
फेसलिफ्ट किया सेल्टोस भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। यह गाड़ी तीन वेरिएंट टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन में उपलब्ध है जिनके तहत कई सब-वेरिएंट भी मिलते हैं। हम इसके एचटीएक्स+, जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन वेरिएंट को करीब से देख चुके हैं, अब हमें इसके मिड वेरिएंट एचटीएक्स को नजदीक से देखने को मौका मिला है।
सेल्टोस एचटीएक्स वेरिएंट की कीमत 15.20 लाख रुपये से 18.19 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यह टॉप टेक लाइन वेरिएंट से नीचे वाला वेरिएंट है, जिसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिये जानेंगे यहां:
एक्सटीरियर
फ्रंट
सेल्टोस एचटीएक्स वेरिएंट में फ्रंट पर क्रोम सराउंड के साथ ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी फॉग लैंप्स और डीआरएल्स दी गई है। आगे की तरफ इसमें स्किड प्लेट पर ब्रश्ड सिल्वर फिनिशिंग की गई है। इस वेरिएंट में डेटाइम रनिंग लाइटों (डीआरएल्स) को छोड़कर बाकी सभी एलिमेंट्स एचटीके+ वेरिएंट से ज्यादा अपग्रेडेड मिलते हैं।
साइड
साइड प्रोफाइल पर इसमें टॉप वेरिएंट (18-इंच व्हील्स) के मुकाबले 17-इंच मैट ग्रे अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। सेल्टोस फेसलिफ्ट कार में मैनुअल और आईएमटी वेरिएंट्स के साथ मैट ग्रे अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जबकि एचटीएक्स ऑटोमेटिक वेरिएंट में ड्यूल टोन फिनिशिंग वाले व्हील्स लगे हुए हैं। एचटीके+ के मुकाबले सेल्टोस एचटीएक्स वेरिएंट में क्रोम डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
रियर
रियर साइड पर इसमें नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं, जो इसमें इस वेरिएंट से मिलने शुरू होते हैं। फेसलिफ्ट सेल्टोस के एचटीएक्स वेरिएंट में रियर वाइपर वॉशर और शार्क फिन एंटीना भी मिलता है।
इंटीरियर
सेल्टोस एचटीएक्स वेरिएंट के इंटीरियर में ब्लैक और बेज कलर थीम अपनाई गई है, साथ ही इसके केबिन में लैदर सीट अपहोल्स्ट्री भी मिलती है। इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील पर लैदर कवर मिलता है, वहीं डैशबोर्ड पर इसमें सॉफ्ट टच फिनिशिंग दी गई है।
फीचर
सेल्टोस फेसलिफ्ट एचटीएक्स वेरिएंट में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल-ज़ोन एसी शामिल है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 10.25-इंच डिस्प्ले की बजाए 7-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। एचटीएक्स+ वेरिएंट के मुकाबले इसमें वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड ड्राइवर सीट और बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स का अभाव है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर वाइपर/वॉशर, रियर डिफॉगर और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यदि आप इसके एचटीएक्स+ वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको इसमें कोई नए सेफ्टी फीचर्स नहीं मिल सकेंगे, वहीं एडीएएस फीचर्स के लिए आप ज्यादा पैसे खर्च करके इसके जीटीएक्स+ वेरिएंट को चुन सकते हैं।
सेगमेंट में किया सेल्टोस का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर और अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और होंडा एलिवेट से है।
यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस