Login or Register for best CarDekho experience
Login

मार्च 2019 सेल्स रिपोर्ट: टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी500 समेत इन मिड-साइज एसयूवी कारों की रही सबसे ज्यादा डिमांड

प्रकाशित: अप्रैल 16, 2019 05:41 pm । भानु

मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट की मार्च 2019 की सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुकी है। मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट का भविष्य काफी अच्छा नज़र आ रहा है। कई कंपनियां इस सेगमेंट में नई कारें उतारने की योजना बना रही है। सेगमेंट की मौजूदा कारों को भी अच्छे खासे ग्राहक मिल रहे हैं। वर्तमान में टाटा की नई मिड-साइज़ एसयूवी हैरियर सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार बन गई है। इसे मार्च 2019 में 2492 यूनिट बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ है। मार्च महीना सेगमेंट की लगभग सभी कारों के लिए अच्छा ही साबित हुआ है और सभी को अच्छी बढ़त मिलती दिखाई दी है। मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट की किस कार को कितने बिक्री के आंकड़े मिले, ये जानेंगे यहां...

मार्च 2019

फरवरी 2019

मासिक वृद्धि

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 माह)

टाटा हैरियर

2492

1449

71.98

39.17

0

39.17

727

महिंद्रा एक्सयूवी500

1916

1806

6.09

30.12

29.32

0.8

1785

जीप कंपास

1441

1304

10.5

22.65

40.64

-17.99

1246

टाटा हैक्सा

366

280

30.71

5.75

26.27

-20.52

478

हुंडई ट्यूसॉन

146

112

30.35

2.29

3.76

-1.47

97

कुल

6361

4951

28.47

99.98

एक्सयूवी500 को पछाड़कर नंबर 1 बनी हैरियर: मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में हैरियर ने हाल ही में एंट्री ली है। फरवरी 2019 में लॉन्च हुई हैरियर ने काफी कम समय में अच्छी लोकप्रियता हासिल की है । मार्च 2019 में इसे 2500 के करीब बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ है। वर्तमान में यह सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार है और इस सूची में यह टॉप पर काबिज़ है। बहरहाल, यह तो आने वाला समय ही तय करेगा कि हैरियर अपनी लोकप्रियता को यूं ही बरकरार रख पाती है कि नहीं।

सेगमेंट की दूसरी सबसे लोकप्रिय कार: हैरियर के बाज़ार में आने के बाद महिंद्रा एक्सयूवी500 प्रथम स्थान से दूसरे स्थान पर खिसक गई है। महिंद्रा एक्सयूवी500 की मासिक वृद्धि में 6 प्रतिशत इजाफा देखने को मिला है। मार्च 2019 में इसे करीब 1900 यूनिट बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ। वर्तमान में इसका मार्केट शेयर 30 प्रतिशत है।

सेगमेंट की तीसरी सबसे लोकप्रिय कार बनी जीप कंपास: जीप कंपास की मासिक वृद्धि में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मार्च 2019 तक इसकी बाज़ार में हिस्सेदारी 26 प्रतिशत थी। बिक्री के लिहाज़ से मार्च का महीना कंपास के लिए अच्छा साबित हुआ और कंपनी इसकी 1400 यूनिट बेचने में कामयाब हो पाई।

हैक्सा की मांग में आई तेज़ी: टाटा हैक्सा की मार्च 2019 में मांग काफी तेज़ी से बढ़ी है। पिछले महीने इस कार को 360 यूनिट बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ। यह आंकड़ा मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों की बिक्री के आंकड़े जितना बड़ा नहीं है, मगर कार की मासिक वृद्धि 31 प्रतिशत तक बढ़ी है। टाटा ने फरवरी 2019 में हैक्सा के अपडेट वर्जन को लॉन्च किया था।

हुंडई ट्यूसॉन को मिली बढ़त: बिक्री के आंकड़ों को देखें तो वर्तमान में ट्यूसॉन सेगमेंट की सबसे कम लोकप्रिय कार है। महंगी एसयूवी होने के कारण ट्यूसॉन ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित नहीं कर पा रही है। फिर भी मार्च महीने में ट्यूसॉन की मासिक वृद्धि के आंकड़ो में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट को मिल रही है ग्रोथ: मार्च 2019 में मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में 28 प्रतिशत की मासिक वृद्धि देखने को मिली है। फरवरी 2019 की तुलना में मार्च का महीना सभी कारों के लिए अच्छा रहा। मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट इस साल एमजी हेक्टर और 2020 में सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस जैसी नई कारों की एंट्री होगी। उम्मीद की जा रही है कि नई एसयूवी आने से मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट को और भी मजबूती मिलेगी।

यह भी पढें : जुलाई 2019 में लॉन्च होगी जीप कंपास ट्रेलहॉक

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 421 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत