कारदेखो ने किया जिगव्हील्स डाॅट काॅम का अधिग्रहण, टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड बना निवेशक
संशोधित: दिसंबर 22, 2015 08:08 pm | cardekho
- 24 Views
- Write a कमेंट
गिरनार साॅफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली कारदेखो डाॅट काॅम और टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से देश की जानी-मानी आॅटो पोर्टल जिगव्हील्स डाॅट काॅम का अधिग्रहण किया है। दोनों कंपनियों ने मिलकर इस खबर की घोषणा की है। इसी के साथ टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड गिरनार साॅफ्टवेयर के इनवेस्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है। इससे पहले सिक्वोया केपिटल, हिलहाउस, टीबाॅर्न रतन टाटा और एचडीएफसी बैंक ने गिरनार साॅफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में निवेश कर चुके हैं।
आपको बता दें कि गिरनार साॅफ्टवेयर ग्रुप की आॅटोमोटिव ब्रांच में देश की नं. 1 आॅटो पार्टल कारदेखो डाॅट काॅम, गाडी डाॅट काॅम, बाइकदेखो डाॅट काॅम, ट्रक्सदेखो डाॅट काॅम व टायरदेखो डाॅट काॅम के साथ अब जिंगव्हील्स डाॅट काॅम भी शामिल हो गया है। इन सभी पर प्रति महीना 30 मिलियन विजिटर्स मौजूद हैं जो इस संस्था को उपभोक्ता, डीलर्स, ओईएमएस और अन्य मौजूद आॅटो इंस्ट्रीज़ में देश की नं. 1 कंपनी का दर्जा दिलाते हैं।
जिगव्हील्स डाॅट काॅम पर अब गिरनार साॅफ्टवेयर का पूर्ण अधिकार हो गया है, साथ ही उसके सभी फैसलों पर गिरनार साॅफ्टवेयर का हक होगा। इस डील में रेनमेकर गु्रप ने गिरनार साॅफ्टवेयर के लिए विशेष वित्तीय सलाहकार के रूप में अपनी भागीदारी निभाई है।
इस मौके पर गिरनार साॅफ्टवेयर के फाउंडर व सीईओ अमित जैन ने बताया कि ‘जिगव्हील्स डाॅट काॅम भारत के सबसे प्रमुख और सम्मानित मिडिया समूह का एक हिस्सा है और उसके अधिग्रहण से हमारी संस्था को काफी मजबूती मिली है, साथ ही इससे हमारे उपभोक्ताओं के साथ को और अधिक गहरा करने में भी सहयोग मिलेगा। यह डील आॅटो डिजि़टल आॅटो मार्केट में विजिटर्स, डीलर्स से हमारा नेतृत्व करेगी।’
टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड के सहयोग के लिए उन्होंने कहा कि ‘हम कंपनी में एक नए निवेशक के रूप टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड का हार्दिक स्वागत करते हैं। हम आॅनलाइन आॅटो पोर्टल में मजबूती और सहयोग के लिए उनके समर्थन को हमेशा तत्पर हैं।’
टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड के सीईओ सत्यन गजवानी के अनुसार, ‘वर्तमान में हम विदेशों के साथ देश में भी आॅनलाइन आॅटो सेक्टर में जबरदस्त वृद्धि और आगे आने वाली संभावनाओं को देखते हैं। गिरनार साॅफ्टवेयर इस सेक्टर में सबसे आगे है और इसका लाभ उठाने के लिए सबसे बेहतर है। हम इस असाधारण प्रबंधन टीम के साथ साझेदारी को लेकर काफी उत्साहिक हैं और आने वाले वर्षों में सफलता का विश्वास रखते हैं।’
आपको बता दें कि यह गिरनार साॅफ्टवेयर प्रा. लि. की दूसरा बड़ा अधिग्रहण है। इससे पहले पिछले साल सितम्बर, 2014 में कंपनी ने नेसपर ग्रुप की गुंडगांव बेस्ड ‘गाडी डाॅट काॅम’ का अधिग्रहण किया था जो डिजीटल यूज्ड कार सेग्मेंट में अग्रणी थी। अब इस डील के बाद गिरनार साॅफ्टवेयर यूज्ड व न्यू कार सेग्मेंट की सबसे बड़ी आॅटो पोर्टल कंपनी बन गई है।
कंपनी का यह सफर यहां ही नहीं थमा है। देश की सबसे बड़ी आॅटो संस्था बनने के बाद कंपनी ने अपना व्यवसाय विदेशों में भी फैलाना शुरू कर दिया है और साउथ-ईस्ट एशिया, अफ्रिका, मिडिल ईस्ट व साउथ अमेरिका में भी अपने पैर फेलाए हैं।
यह भी पढ़ें :