कारदेखो और कवरफाॅक्स ने की पार्टनरशिप

प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2015 01:10 pm । cardekho

  • 12 Views
  • Write a कमेंट

देश की नम्बर 1 आॅटो पोर्टल कारदेखो डाॅट काॅम ने आज आॅनलाइन डिस्ट्रीब्यूशन पर काम कर रही कवरफाॅक्स के साथ मिलकर एक पार्टनरशिप (साझेदारी) की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत कारदेखो डाॅट काॅम अपने ग्राहकों/उपभोक्ताओं को कवरफाॅक्स के जरिए इनश्योरेंस  (बीमा) कराने की पेशकश करेगा, वहीं कवरफाॅक्स अपने उपभोक्ताओं को कार के बारे में सभी जानकारी और सर्विस की जानकारी देगी।

इस साझेदारी के तहत एक ओर ग्राहकों को कारदेखो डाॅट काॅम पर बिना किसी झंझट के आॅनलाइन इनश्योरेंस का सीधा आॅप्शन मिलेगा, वहीं कार डीलर्स की सहायता से कवरफाॅक्स के ग्राहकों को वहीं पर ही सीधे यूज्ड कार खरीदने और बेचने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही, उपभोक्ताओं को यूज्ड कार के इनश्योरेंस में होने वाली भारी-भरकम कागजी कार्यवाही से भी पूरी तरह छुटकारा मिलेगा।

इस मौके पर कारदेखो डाॅट काॅम के सीईओ अमित जैन ने कहा कि ‘कारदेखो केवल एक कार लिस्टिंग पोर्टल ही नहीं है, यहां हम ग्राहकों को 360 डिग्री प्लेटफार्म पर कार संबंधी सभी अनुभव उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि ग्राहकों को यहीं पर अपने कार को पूरी तरह सुरक्शित करने की सुविधा भी उपलब्ध हो। हमारी कवरफाॅक्स से पार्टनरशिप कार डीलर्स व ग्राहकों को आवश्यकता के अनुसार एक ही छत के नीचे यूज्ड कार खरीदने और इनश्योरेंस कराने की सुविधा प्रदान करती है।’

हम आपको बता दें कि देशभर में नई कारों के साथ यूज्ड कार मार्केट भी दिनोदिन फैलता जा रहा है। एक इंडस्ट्रीयल सर्वे के मुताबिक देश में प्रति 100 नई कार के मुकाबले 110 यूज्ड कार बेची जाती हैं। आईबीईएफ (इण्डिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन) के अनुसार, अभी देश में यूज्ड कार बिजनेस 20-25 प्रतिशत की तेजी से बढ़ रहा है जिसके अगले चार सालों में चार गुना और 3.2 मिलियन नई कारों का कारोबार साल 2020 तक 10 मिलियन होने की उम्मीद है।

कवरफाॅक्स के फाउण्डर व सीईओ वरूण दुआ ने बताया कि ‘कार खरीदना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है फिर चाहे वह नई कार हो या यूज्ड कार, लेकिन लोग इनश्योरेंस को ज्यादा तव्ज़ो नहीं देते। कारदेखो के सहयोग से तुरंत, सटीक और विश्वसनीय तरीके से बीमा विकल्प एक अच्छा और सुलफ तरीका है।’

इस साझेदारी के बाद अब कारदेखो और कवरफाॅक्स ग्राहकों के नई या पुरानी कार खरीदने और स्मार्ट कार इनश्योरेंस अनुभव व सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करेंगी, जो इससे पहले कभी नहीं किया गया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience