पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के कार बाजार में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अ क्टूबर 12, 2020 08:44 am । सोनू
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
नए लॉन्च
एमजी ग्लोस्टर: प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में लेवल-1 ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी से लैस एमजी ग्लोस्टर की नई एंट्री हुई है। इसे काफी अग्रेसिव प्राइस रेंज में पेश किया गया है, इसका कंपेरिजन फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से है।
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी: मर्सिडीज ने बीते सप्ताह भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईक्यूसी को लॉन्च किया था। यह अब तक की भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है, इसे यहां इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
टाटा हैरियर डार्क एडिशन: टाटा हैरियर का डार्क एडिशन अब पहले से ज्यादा अफोर्डेबल हो गया है। पहले इसके टॉप मॉडल में डार्क एडिशन का ऑप्शन शामिल किया गया था लेकिन अब कंपनी ने इसके मिड रेंज वेरिएंट एक्सटी पर बेस्ड यह एडिशन लॉन्च किया है।
कैमरे में कैद हुई अपकमिंग एसयूवी
निसान मैग्नाइट: हाल ही में अपकमिंग कार निसान मैग्नाइट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पहली बार इस कार की साफ झलक कैमरे में कैद हुई है। निसान मैग्नाइट के प्रोडक्शन मॉडल से 21 अक्टूबर के दिन पर्दा उठेगा।
सिट्रॉएन मेड इन इंडिया कार: सिट्रॉएन जल्द ही भारत के कार बाजार में एंट्री करने वाली है। कंपनी इन दिनों यहां अपनी अपकमिंग सब फोर मीटर एसयूवी गाड़ी की टेस्टिंग कर रही है, जिसका कंपेरिजन किया सोनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति विटारा ब्रेजा से होगा। यह देखिए यह सिट्रॉएन कार कब तक लॉन्च होगी।
प्राइस में इजाफा
हुंडई क्रेटा: हुंडई ने इस सप्ताह अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा का नया पेट्रोल बेस मॉडल लॉन्च किया है, साथ ही इसके अन्य वेरिएंट की प्राइस में इज़ाफा भी किया है। यहां देखिए हुंडई क्रेटा की प्राइस पहले से कितनी बढ़ी है।