चीन की बीवाईडी कंपनी भारत के प्राइवेट व्हीकल सेगमेंट में करेगी एंट्री, उतारेगी ये नई इलेक्ट्रिक कार
प्रकाशित: अगस्त 25, 2022 06:41 pm । सोनू
- 4.2K Views
- Write a कमेंट
चीन की बीवाईडी कंपनी भारत के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। कंपनी ने नवंबर 2021 में ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी को कमर्शियल पर्पज के हिसाब से लॉन्च किया था। अब बीवाईडी अपनी पहली पैसेंजर कार लॉन्च करने जा रही है। यह पैसेंजर गाड़ी अटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे फेस्टिव सीजन के आसपास उतारा जाएगा।
बीवाईडी की योजना चेन्नई प्लांट में इस कार को असेंबल करके यहां बेचने की है। इसके अलावा कंपनी आगामी 2023 ऑटो एक्सपो का हिस्सा बनने में भी दिलचस्पी दिखा रही है। एक्सपो में कंपनी अपने कई मॉडल्स और अपनी पॉपुलर बैटरी टेक्नोलॉजी को शोकेस कर सकती है।
बीवाईडी इंडिया के सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट (इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस) संजय गोपालकृष्णन ने कहा “हमें भारत में कॉर्पोरेट कस्टमर्स से हमारे व्हीकल के प्रति अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब हम हमारी एसयूवी के साथ पर्सनल व्हीकल सेगमेंट में भी बिजनेस को एक्सपेंड करना चाहते हैं। हमारी योजना आगामी दिल्ली ऑटो एक्सपो में हमारे व्हीकल और बैटरी टेक्नोलॉजी को शोकेस करने की है।”
जब उनसे भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “हमारा लॉन्ग-टर्न विजन 2030 तक भारत के पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में 10-15 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करना है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा शुरूआत में 10,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने का टारगेट है और इसके बाद अगले साल से हम लोकल मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर देंगे।”
अटो 3 कंपनी के इंडियन पोर्टफोलियो में पहली एसयूवी कार होगी। इसे लेटेस्ट ई-प्लेटफार्म 3.0 पर तैयार किया जाएगा। बीवाईडी का कहना है कि इस प्लेटफार्म पर बनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां हाई-परफॉर्मेंस, इंटेलीजेंस, रेंज, सेफ्टी में बेहतर होंगी।
बीवाईडी अटो 3 में कंपनी का ब्लेड बैटरी पैक स्टैंडर्ड दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस टेक्नालॉजी को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी सेफ्टी को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है। ब्लेड बैटरी पैक में दूसरी लिथियम आयन फोसफेट ब्लॉक बैटरी की तुलना में 50 प्रतिशत से ज्यादा स्पेस यूटिलाइजेशन होता है, जिससे एनर्जी एफिशिएंसी और रेंज बेहतर होती है।
बीवाईडी अटो 3 इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कैपेसिटी और इसकी ज्यादा जानकारी ऑटो एक्सपो 2023 में आएगी। तब तक ज्यादा अपडेट के लिए कारदेखो से जुड़े रहें।