• English
    • Login / Register

    बीवाईडी सीलायन 7 कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

    प्रकाशित: फरवरी 16, 2025 11:30 am । सोनूबीवाईडी सीलायन 7

    • 499 Views
    • Write a कमेंट

    बीवाईडी सीलायन 7 दो वेरिएंट: प्रीमियम और परफॉर्मेंस में मिलेगी, और दोनों वेरिएंट के पावरट्रेन में अंतर होगा

    • बीवाईडी सीलायन 7 की बुकिंग ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान शुरू हो गई थी।

    • इसकी डिलीवरी 7 मार्च 2025 से मिलना शुरू होगी।

    • इसमें रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन, एक हेड्स-अप डिस्प्ले, और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

    • सुरक्षा के लिए 11 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    • इसमें 82.56 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 567 कलोमीटर तक है।

    • सीलायन 7 की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    बीवाईडी सीलायन 7 भारत में चाइनीज कार कंपनी की सबसे नई पेशकश होगी और इसे कल यानी 17 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट: प्रीमियम और परफॉर्मेंस में मिलेगी, और दोनों वेरिएंट में एक समान फीचर मिलेंगे। बीवाईडी सीलायन 7 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 70,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ पहले ही शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी डिलीवरी 7 मार्च 2025 से मिलना शुरू होगी।

    बीवाईडी की सीलायन 7 में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगे:

    बीवाईडी सीलायन 7 एक्सटीरियर

    BYD sealion 7 front

    सीलायन 7 आगे से काफी हद तक सील ईवी से इंस्पायर्ड है। इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, और एलईडी हेडलाइट दी गई है जो सील से इंस्पायर्ड है, इसके अलावा बंपर पर शार्प कट भी दिए गए हैं जो इसे अग्रेसिव लुक देते हैं।

    BYD Sealion 7 side

    साइड वाले हिस्से की बात करें तो यहां ड्यूल-टोन अलॉय व्हील के पीछे रेड ब्रेक क्लिपर दिए गए हैं जो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को अग्रेसिव और स्टाइलिश बनाते हैं। रूफ पीछे की तरफ टेपर्ड की गई है जो सीलायन 7 में एसयूवी-कूपे वाला फील देते हैं। इसमें फ्लश डोर हैंडल भी दिए गए हैं। बीवाईडी सीलायन 7 को चार एक्सटीरियर कलर: एटलांटिस ग्रे, कॉसमॉस ब्लैक, ऑरोरा व्हाइट, और शार्क ग्रे में पेश करेगी।

    BYD Sealion 7 Rear

    पीछे की तरफ सीलायन 7 में रूफ माउंटेड स्पॉइलर, और सेकंड लिप-माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। इसके अलावा रैप-अराउंड कनेक्टेड टेल लैंप्स और स्टाइलिश बंपर दिया गया है।

    बीवाईडी सीलायन 7 केबिन और फीचर

    BYD Sealion 7 Rear

    सीलायन 7 इलेक्ट्रिक कार के लेयर्ड डैशबोर्ड पर हीटेड 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ ऑडियो और एडीएएस कंट्रोल दिए गए हैं। इसके केबिन का प्रमुख हाइलाइट बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो काफी जगह घेरता है। सेंटर कंसोल के नीचे वाले पोर्शन में ड्राइव मोड सिलेक्ट के अलावा एक वायरलेस चार्जर और दो कपहोल्डर दिए गए हैं। सीलायन 7 की सीट पर प्योर लेदर अपहोल्स्ट्री चढ़ी है।

    सीलायन 7 की फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 15.6-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और रियर वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए सीलायन 7 में 11 एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें: भारत एनकैप क्रैश टेस्ट के अनुसार ये हैं देश की 10 सबसे सुरक्षित कार

    बीवाईडी सीलायन 7 बैटरी पैक, मोटर और रेंज

    वेरिएंट

    प्रीमियम

    परफॉर्मेंस

    बैटरी

    82.56 केडब्ल्यूएच

    82.56 केडब्ल्यूएच

    पावर

    313 पीएस

    530 पीएस

    टॉर्क

    380 एनएम

    690 एनएम

    फुल चार्ज में रेंज (एनईडीसी)

    567 किलोमीटर

    542 किलोमीटर

    ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    ऑल-व्हील-ड्राइव

    सीलायन 7 के सभी वेरिएंट में एक समान बैटरी पैक मिलेंगे, हालांकि परफॉर्मेंस वेरिएंट में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया जाएगा जो ज्यादा पावरफुल होगा।

    बीवाईडी सीलायन 7 प्राइस और कंपेरिजन

    बीवाईडी सीलायन 7 की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी6 से रहेगा।

    was this article helpful ?

    बीवाईडी सीलायन 7 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on बीवाईडी सीलायन 7

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience