Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेंज रोवर इवोक फेसलिफ्ट की एडवांस बुकिंग शुरू

प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2015 01:45 pm । अभिजीतलैंड रोवर रेंज rover evoque 2016-2020

टाटा की सहयोगी कम्पनी रेंज रोवर जल्द ही इवोक का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च करने जा रही है। हालांकि लाॅन्चिंग तारीख की अभी तक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इसे अगले महीने तक लाॅन्च किया जाएगा। इसके साथ ही कम्पनी ने कार की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है। कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, परन्तु उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बेस वेरिएंट का मूल्य 49.2 लाख रूपए (एक्सशोरूम नई दिल्ली) रहेगा।

इवोक फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर पर नजर डालें तो यहां लोवर स्किड प्लेट, एयर स्कूप, व्हील, रियर टेल लिड स्पोइलर, रियर बम्पर व ग्रिल के साथ फ्रंट प्रोफाइल में परिवर्तन देखने को मिलेंगे। हैडलेम्प्स पर नजर डालें तो इसे डीआरएल व एलईडी के साथ नया लुक दिया गया है।

इंटीरियर की बात करें तो यहां 8-इंच टचस्क्रीन मिडियानव इंफोटेनमेंट सिस्टम व इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में टीएफटी स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा कार में नई सीट व डोर केसिंग लगाई गई है। अतिरिक्त फीचर्स में हैड्स अप डिस्प्ले व हैंड्स फ्री टेलगेट दिए गए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो संभावना जताई जा रही है कि कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें वर्तमान इवोक का 2.2लीटर डीज़ल इंजन ही दिया जाएगा, जो 187बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा कार में नई टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया है, जिसे कम्पनी ने ‘आॅल टेरराइन प्रोग्रेस कंट्रोल' नाम दिया गया है। आॅटो मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3, आॅडी क्यू5 व वोल्वो एक्ससी60 से होगा।

द्वारा प्रकाशित

अभिजीत

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

लैंड रोवर रेंज rover evoque 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत