बॉलीवुड और टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री सौम्या टंडन ने खरीदी नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास
प्रकाशित: जून 24, 2024 08:01 pm । सोनू । मर्सिडीज ई-क्लास 2021-2024
- 525 Views
- Write a कमेंट
ई-क्लास तीन वेरिएंट्स: ई 200, ई 220डी और ई 350डी में उपलब्ध है, इसकी कीमत 76.05 लाख रुपये से 89.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है
बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेत्री सौम्या टंडन ने नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास खरीदी है। फिल्म जब वी मेट में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेत्री ने इस लग्जरी सेडान को पोल व्हाइट में चुना है।
ई-क्लास मर्सिडीज-बेंज की दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय कार है और वर्तमान में भारत में इसका लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन उपलब्ध है। मर्सिडीज-बेंज ने भारत में इसे तीन वेरिएंट्सः ई 200, ई 220डी, और ई 350डी में पेश किया है। इसकी कीमत 76.05 लाख रुपये से 89.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। नई जनरेशन ई-क्लास एलडब्ल्यूबी को भारत में 2024 के आखिर तक पेश किया जा सकता है।
इंजन और ट्रांसमिशन
हालांकि हमें नहीं पता कि सौम्या ने कौनसा इंजन ऑप्शन चुना है। मर्सिडीज ने ई-क्लास में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन की चॉइस दी है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
2-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल |
2-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल |
3-लीटर, 6-सिलेंडर डीजल |
पावर |
197 पीएस |
200 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
440 एनएम |
600 एनएम |
गियरबॉक्स |
9-स्पीड एटी |
9-स्पीड एटी |
9-स्पीड एटी |
ई-क्लास के सबसे पावरफुल डीजल वेरिएंट को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6 सेकंड से थोड़ा ज्यादा समय लगता है।
यह भी देखेंः 2025 स्कोडा कोडिएक भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर
ई-क्लास फीचर
भारत में उपलब्ध ई-क्लास में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट), पैनोरमिक सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग (फ्रंट और रियर), और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और कई एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं।
मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास कंपेरिजन
मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास का मुकाबला ऑडी ए6, वोल्वो एस90, और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज से है।
यह भी देखेंः मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful