• English
  • Login / Register

23 जुलाई को लाॅन्च होगा BMW X6 फेसलिफ्ट

प्रकाशित: जुलाई 10, 2015 01:44 pm । sourabh

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

जर्मन लग्ज़री कार निर्माता कंपनी VMW अपनी माॅडल लाइनअप में शामिल X6 फेसलिफ्ट वर्जन को 23 जुलाई को उतारने की तैयारी कर रहा है। 2015-X6 के फ्रंट प्रोफाइल में रिडिजायन सिंग्नेचर किडनी ग्रिल, बड़ा एयर ड्रम व नई एलईडी हेडलैम्प्स लगाई गई है। वहीं केबिन में नए वुड ट्रिम और नए स्टेरिंग व्हील के साथ ही काफी सारे बदलाव कर कार को और भी स्टाइलिश बनाया गया है।

X6 के फेसलिफ्ट वर्जन में 3.0 लीटर ट्विन टर्बो 6-सिलेन्डर डीजल इंजन दिया गया है, जो 313PS की पावर व 630Nm की टाॅर्क जनरेट करता है। इस कार के xDrive40d वेरिएंट में 8-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दिया गया है, जो आॅल व्हील पर पावर डिलीवरी देते हैं। कार की टाॅप स्पीड 240 किमी. प्रति घण्टा है, साथ ही 0-100 को 5.8 सैकंड में पार कर जाती है।

आपको याद दिला दें कि कंपनी ने दो दिन पहले ही अपनी SUV लाइन में X3 का एक नया वेरिएंट xDrive30d M स्पोर्ट पेश किया था, जिसकी कीमत 59.90 लाख रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने इसे BMW के चैन्नई प्लांट में लोकली असेम्बल किया है। इससे पहले भी कम्पनी ने 6-सीरीज ग्रेन कूपे के दो वेरिएंट 640D एमनन्स और 640Dडिज़ाइन प्योर एक्सपीरियंस को लाॅन्च किया था जिनकी कीमत क्रमश: 1.15 करोड़ रुपए व 1.22 करोड़ रुपए रखी गई है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience