बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक्सड्राइव50 भारत में लॉन्च, कीमत 1.4 करोड़ रुपये
आईएक्स के नए टॉप मॉडल में 111.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 635 किलोमीटर है
-
बीएमडब्ल्यू आईएक्स का नया टॉप मॉडल ‘एक्सड्राइव50’ लॉन्च हुआ है।
-
इसकी कीमत एंट्री-लेवल एक्सड्राइव40 वेरिएंट से 19 लाख रुपये ज्यादा है।
-
इसमें बड़ा 111.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 635 किलोमीटर है।
-
इसमें ड्यूल-मोटर सेटअप लगा है जिसका पावर आउटपुट 523 पीएस और 765 एनएम है।
-
इसमें बड़े 22 इंच अलॉय व्हील को छोड़कर कोई फीचर अपडेट नहीं हुए हैं।
बीएमडब्ल्यू ने अपनी इलेक्ट्रिक कार आईएक्स का नया टॉप मॉडल ‘एक्सड्राइव50’ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है, जो एंट्री-लेवल वेरिएंट एक्सड्राइव40 से करीब 19 लाख रुपये ज्यादा है। बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक्सड्राइव50 में बड़ा बैटरी पैक और ज्यादा पावरफुल मोटर दी गई है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस व सर्टिफाइड रेंज में सुधार हुआ है।
डिजाइन और फीचर
नए वेरिएंट का डिजाइन मौजूदा एक्सड्राइव40 वेरिएंट से काफी मिलता-जुलता है, हालांकि टॉप मॉडल एक्सड्राइव50 में राइडिंग के लिए 22-इंच अलॉय व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
इसमें 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 18-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पोट डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते हैं।
परफॉर्मेंस
बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक्सड्राइव50 में बड़ा 111.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 635 किलोमीटर है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिनमें एक आगे और दूसरी पीछे वाले एक्सल पर लगी है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक कार है। इसमें लगी मोटर का पावर आउटपुट 523 पीएस और 765 एनएम है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 4.6 सेकंड लगते हैं।
चार्जिंग
आईएक्स एक्सड्राइव50 195 किलोवॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यहां देखिए इसका चार्जिंग टाइमः
-
195 किलोवॉट डीसी चार्जर - 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज
-
50 किलोवॉट डीसी चार्जर: 97 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज
-
22 किलोवॉट एसी चार्जरः 5.5 घंटा में 100 प्रतिशत चार्ज
-
11 किलोवॉट एसी चार्जरः 11 घंटा में 100 प्रतिशत चार्ज
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन आईडी.4 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में 2024 के आखिर तक होगी लॉन्च, हुंडई आयोनिक 5 को देगी टक्कर
बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक्सड्राइव50 का मुकाबला मर्सिडीज ईक्यूई एसयूवी, जगुआर आई पेस, और ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन से है।