नए साल में महंगी होने जा रही हैं बीएमड्ब्ल्यू की कारें, तीन फीसदी तक बढ़ेंगे दाम

संशोधित: नवंबर 27, 2015 11:25 am | bala subramaniam

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

अगर नए साल पर आप बीएमड्ब्ल्यू की कोई भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्दी कीजिए क्योंकि बीएमड्ब्ल्यू कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली है। नए साल यानी 1 जनवरी, 2016 से बीएमडब्ल्यू और मिनी रेंज की सभी कारें तीन फीसदी तक महंगी हो जाएंगी।

फिलहाल चेन्नई के प्लांट में बीएमड्ब्ल्यू 1 सीरीज, बीएमड्ब्ल्यू 3 सीरीज, बीएमड्ब्ल्यू 3 सीरीज ग्रेन टूरिज्मो, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यू एक्स1, बीएमड्ब्ल्यू एक्स3 व बीएमड्ब्ल्यू एक्स5 का उत्पादन कर रही है। इसके अलावा बीएमड्ब्ल्यू 6 सीरीज ग्रेन कूपे, बीएमड्ब्ल्यू एक्स6, बीएमड्ब्ल्यू जेड4, बीएमड्ब्ल्यू एम3 सेडान, बीएमड्ब्ल्यू एम5 सेडान, बीएमड्ब्ल्यू एम6 ग्रेन कूपे, बीएमड्ब्ल्यू एक्स5 एम, बीएमड्ब्ल्यू एक्स एम व बीएमड्ब्ल्यू आई8 को एक्सपोर्ट कर यहां पर बेचा जा रहा है।

वहीं, बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज व बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज को भी निर्यात करके इंडिया में बेचा जाएगा। बीएमड्ब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट फिलिप वॉन शैर ने कहा कि हमने प्रॉडक्ट और सर्विसेज़ की वेैल्यू बनाए रखने और कस्टमर्स के लिए वर्ल्ड क्लास डीलरशिप देने के लिए कीमतों में इजाफा किया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience