ऑटो प्रीमियर लीग शुरू, अपनी पसंदीदा कार के लिए वोट करें और जीतें आकर्षक इनाम
प्रकाशित: जून 07, 2020 02:25 pm । cardekho
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
कारदेखो का ऑटो प्रीमियर लीग शुरू चुका है, जिसमें आप अपनी पसंदीदा कार को वोट देकर इनाम जीत सकते हैं। इस प्रीमियर लीग में आपको अलग-अलग राउंड में कारों के लिए वोटिंग करनी है। अगर आप किसी कारण के चलते पहले राउंड को मिस कर देते हैं तो भी दूसरे राउंड में हिस्सा ले सकते हैं।
इस ऑटो प्रीमियर लीग में भाग लेने से पहले जान लें कि आपके किस सेगमेंट में कौनसी कार का ऑप्शन मिलेगाः-
बजट हैचबैक ऑफ द ईयर: इस सगमेंट में बजट हैचबैक कारों के ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें से आपको अपनी पसंदीदा कार का चयन करना है। अपनी फेवरेट बजट हैचबैक को वोट करने के लिए यहां क्लिक करें।
इस कैटेगरी में छोटी और अफोर्डेबल कारें हैं, जो सिटी राइडिंग के हिसाब से काफी बेहतर हैं।
प्रीमियम हैचबैक ऑफ द ईयर: इस सेगमेंट प्रीमियम हैचबैक कारों को शामिल किया गया है। इस सेगमेंट की अपनी फेवरेट कारें के लिए यहां वोटिंग करें।
इस कैटेगरी में फन-टू-ड्राइविंग वाली फीचर लोडेड और स्पेशियस हैचबैक कारों को शामिल किया गया है।
कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर: इस सेगमेंट की अपनी फेवरेट कार को वोटिंग के लिए यहां क्लिक करें और इस सेगमेंट की कारों के बारें में यहां जानें।
इस कैटेगरी में हाई राइडिंग, ज्यादा स्पेशियस और कंफर्टेबल फैमिली कारें है, जिनमें फीचर्स भी अच्छे-खासे मिलते हैं।
ऑटो प्रीमियर लीग 7 जून से शुरू हो गई है। 7 जून को ऑटो प्रीमियम लीग का पहला राउंड होगा, जबकि दूसरा राउंड 8 जून को शुरू होगा। पहले राउंड के विजेताओं की घोषणा सोमवार को होगी।