ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट दिसंबर में हो सकती है लॉन्च, बीएमडब्ल्यू एक्स5 से होगा मुकाबला
प्रकाशित: दिसंबर 04, 2021 05:27 pm । भानु
- 4.9K Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने कंफर्म कर दिया है कि भारत में उसका अगला प्रोडक्ट क्यू7 फुल साइज एसयूवी होगी। कंपनी के लाइनअप में इसे क्यू8 के नीचे पोजिशन किया जाएगा। बता दें कि भारत में अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 नॉर्म्स के बाद क्यू7 को बंद कर दिया गया था। अब जो मॉडल यहां लॉन्च किया जाएगा वो इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल होगा।
नई ऑडी क्यू7 में 3.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 304 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ क्वात्रो ऑल व्ही ड्राइव सिस्टम से लैस 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। साथ ही इसमें 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जाएगा जो एक तरफ हार्ड एक्सलरेशन के दौरान एडिशनल टॉर्क देगा तो दूसरी तरफ फ्यूल एफिशिएंसी को भी बढ़ाएगा।
ऑडी क्यू7 3 रो एसयूवी फेसलिफ्ट मॉडल का डिजाइन एकदम फ्रैश होगा। ये पहले के मुकाबले इसका लुक एसयूवी कार जैसा होगा। इसमें एक नए डिजाइन की ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर मेट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और नए डिजाइन के टेललैंप्स भी नजर आएंगे। ज्यादा दमदार लुक देने के लिए ऑडी ने क्यू7 में बॉडी क्लैडिंग का इस्तेमाल किया गया है।
इसके इंटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसमें नया डैशबोर्ड और तीन स्क्रीन के साथ सेंटर कंसोल दिया गया है। ये क्यू8 के सेटअप जैसा है जहां एक स्क्रीन इंस्टरुमेंट क्लस्टर के लिए,एक सेंटर पर टचस्क्रीन के लिए और एक इसी के नीचे क्लाइमेट कंट्रोल और व्हीकल के दूसरे कंट्रोल्स के लिए टचस्क्रीन दी गई है।
इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक प्रीमियम बैंग एंड ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नई क्यू7 में एयर सस्पेंशन स्टैंडर्ड और एक्टिव रोल स्टेब्लाइजेशन का फीचर भी दिया गया है।
लॉन्च के बाद क्यू7 फेसलिफ्ट का मुकाबला मर्सिडीज बेंज जीएलई,बीएमडब्ल्यू एक्स5 और वोल्वो एक्ससी90 से होगा। इस कार की प्राइस 75 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।