• English
  • Login / Register

इस तारीख को सामने आएंगी ये शानदार ऑडी कारें

प्रकाशित: मई 19, 2017 01:53 pm । rachit shadऑडी ए8 2014-2019

  • 18 Views
  • Write a कमेंट

जर्मनी की लग्ज़री कार कंपनी ऑडी इन दिनों नई ए8 और ए7 पर काम कर रही है, कंपनी ने घोषणा की है कि इन दोनों कारों को 11 जुलाई को स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले ऑडी समिट के दौरान पेश किया जाएगा।

ऑडी का कहना है कि वह पुराने मॉडलों को आज के जमाने के हिसाब से ढाल रही है, कंपनी की योजना अगले साल के मध्य तक पांच पुरानी कारों को अपडेट करने की है, इसके अलावा कंपनी क्यू सीरीज को भी बढ़ाएगी, साल 2019 तक कंपनी क्यू सीरीज में क्यू8 और क्यू4 को शामिल करेगी, इन में ऑडी की ई-ट्रॉन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी आएगी।

ऑडी ने अप्रैल महीने में इन कारों के प्रोडक्शन से जुड़ी जानकारी दी थी, कंपनी का कहना है कि स्लोवाकिया के ब्राटिस्लावा स्थित प्लांट में साल 2018 से क्यू8 का प्रोडक्शन शुरू होगा। बात करें क्यू4 की तो इसे क्यू3 और क्यू5 के बीच पोजिशन किया जाएगा, इसका प्रोडक्शन हंगरी की ग्यॉर सिटी स्थित प्लांट में साल 2019 से शुरू होगा।

ऑडी की योजना साल 2020 तक तीन इलेक्ट्रिक कारें लाने की है, इसके लिए कंपनी ने अप्रैल 2017 में पोर्श के साथ करार किया, ये दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के लिए डिजायन और प्लेटफार्म को शेयर करेंगी। ऑडी ने साल 2025 तक के लिए लक्ष्य रखा है कि उसकी कुल बिक्री में 33 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक कारों का होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी ए8 2014-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience