• English
    • Login / Register

    ऑडी क्यू7 पेट्रोल लॉन्च, कीमत 67.76 लाख रूपए

    प्रकाशित: सितंबर 04, 2017 02:34 pm । rachit shad

    • 14 Views
    • Write a कमेंट

    Audi Q7 40 TFSI

    ऑडी ने क्यू7 पेट्रोल को लॉन्च कर दिया है, यह दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है, इनकी कीमत क्रमशः 67.76 लाख रूपए और 74.43 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

    Audi Q7 40 TFSI

    क्यू7 पेट्रोल में 2.0 लीटर का इंजन का लगा है, इसकी पावर 252 पीएस और टॉर्क 370 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इस में ऑडी का क्वाट्रो ड्राइव सिस्टम दिया गया है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.8 सेकंड का समय लगता है, इस मामले में यह डीज़ल वेरिएंट 45 टीडीआई से करीब 0.3 सेकंड तेज है। इसके माइलेज का दावा 11.68 किमी प्रति लीटर है।

    Audi Q7 40 TFSI

    क्यू7 पेट्रोल में डीज़ल वेरिएंट वाले फीचर दिए गए हैं, इन में 19 इंच के अलॉय व्हील, 360 डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक कंट्रोल एयर सस्पेंशन और पैनारोमिक सनरूफ शामिल हैं। प्रीमियम प्लस वेरिएंट में फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डायनामिक एलईडी हैडलैंप्स और ऑडी का म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। टेक्नोलॉजी वेरिएंट में मैट्रिक्स हैडलैंप्स, बॉस का 3डी साउंड सिस्टम, एमएमआई नेविगेशन प्लस किट, 8.3 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिए इस में 8 एयरबैग, रियर व्यू कैमरा और ऑडी का पार्किंग सिस्टम प्लस दोनों वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिया गया है।

    Audi Q7 Interiors

    यह भी पढें : ऑडी लाई ए6 और क्यू7 का डिजायन एडिशन

    was this article helpful ?

    ऑडी क्यू7 2006-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience