Login or Register for best CarDekho experience
Login

कल लॉन्च होगी नई ऑडी क्यू-7

प्रकाशित: दिसंबर 09, 2015 07:43 pm । sumitऑडी क्यू7 2006-2020
  • Audi Q7

ऑडी की लग्ज़री एसयूवी नई क्यू-7 गुरुवार को भारत में लॉन्च होगी। कुछ दिन पहले ही ऑडी ने मलेशिया में इससे पर्दा उठाया था। भारत में इस मॉडल का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। भारतीय बाजार में क्यू-7 को शुरुआत में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा। बाद में इसे यहां एसेंबल कर बेचे जाने की संभावना है।

नई ऑडी क्यू-7 में कई बदलाव किए गए हैं। यह 3.0 टीएफएसआई सुपरचार्जड वी6 इंजन के साथ आएगी। जो 333बीएचपी की पावर और 440एनएम का टॉर्क देगा। इसमें 8-स्पीड टिपट्रोनिक गियरबॉक्स दिया गया है। जो इसे 250 किमी प्रति घण्टा की टॉप स्पीड तक पहुंचाने में मदद करेगा। नई क्यू-7 0 से 100 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार 6.3 सेकंड में पकड़ लेगी। जो पुराने वर्जन के मुकाबले 1.6 सेकंड तेज है। सबसे अहम है क्यू-7 का वजन, पुराने वर्जन के मुकाबले यह 300 किलोग्राम हल्की है। इसके अलावा यह 37एमएम छोटी व 15 एमएम कम चौड़ी है।

Audi Q7

कार के एक्सटीरियर पर नजर डालें तो क्यू-7 में नई ग्रिल दी गई है, जो इसे पहले ज्यादा बोल्ड लुक देती है। हैडलैंप्स में भी बदलाव कर उन्हें नया डिज़ायन दिया गया है। पीछे की तरफ नए डिज़ायन के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। आगे और पीछे के बंपर का डिज़ायन भी बदला गया है। क्यू-7 के इंटीरियर में भी बदलाव हैं। इसमें नए डिज़ायन का गियर लीवर और मीडिया कंट्रोलर दिया गया है। यह भी संभावना जताई जा रही है क्यू-7 के इंफोटेंमेंट फीचर में बोस का ऑडियो सिस्टम मिल सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक एडजेस्टमेंट वाली लेदर सीट, सनरूफ, फोर-जोन क्लाईमेट कंट्रोल एसी, 360 डिग्री कैमरा और ऑडी का ‘वर्चुअल कॉकपिट' थीम पर बना डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : आॅडी ने लाॅन्च की अपनी लग्ज़री कार एस-5 स्पोर्टबैक, कीमत 62.95 लाख रूपए

s
द्वारा प्रकाशित

sumit

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

ऑडी क्यू7 2006-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत