Login or Register for best CarDekho experience
Login

आॅडी ने देश में उतारा Q3 फेसलिफ्ट, कीमत 28.99 लाख रूपए

प्रकाशित: जून 18, 2015 01:49 pm । akshitऑडी क्यू3 2015-2020

आॅडी इण्डिया ने देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Q3 का फेसलिफ्ट आज लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 28.99 लाख रूपए रखी गई है। अपने सेग्मेंट में Q3 के इस अपग्रेड वर्जन का सीधा मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलए और बीएमड्ब्ल्यू X1 से होगा।

आपको बता दें कि यह केवल मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वर्जन है। चूंकि Q3 फेसलिफ्ट नई जनरेशन माॅडल नहीं है, इसलिए इसके एक्सटिरियर-इंटिरियर में ज्यादा बदलाव भी नहीं हुआ है। बात करें एक्सटिरियर की तो यह एकदम नया नज़र आता है। हेक्सागोनल फस्ट ग्रिल पहले के मुकाबले थोड़ी चौड़ी और उंची है, वहीं इसे LED हैडलेम्प्स से मर्ज किया गया है जो एक स्टाइलिश लुक देता है। आम तौर पर ग्रिल और हैडलाइट क्लस्टर पर इस्तेमाल किए जाने वाले क्रोम की जगह 2015-आॅडी Q3 में एल्यूमीनियम-फिनिश का उपयोग किया गया है जो काफी ग्लोसी दिखता है। वहीं दूसरी ओर, रियर और साइड प्रोफाइल में कोई खास बदलाव नहीं है लेकिन नए बम्पर, टेल-लाइट यूनिट और नए अलाॅय व्हील से कार को नया लुक देने की कोशिश की गई है।

केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक एण्ड ब्रिज के साथ आॅल-ब्लैक अपोस्ट्ररी सहित दो ऑप्शन दिए गए हैं जिसे ग्राहक अपनी पसंदानुसार चुन सकते हैं। पिछले माॅडल में इस्तेमाल किए गए वुडन टच को एल्यूमीनियम फिनिश से बदला गया है, जो पहले कहीं ज्यादा आकर्षक और लग्ज़री भी लगता है।

पावर की बात करें तो बिना किसी छेड़छाड़ किए 2015-Q3 को 2.0 लीटर TDI इंजन के साथ उतारा गया है जो 174bhp पावर के साथ 380Nm टाॅर्क 1750rpm पर जेनरेट करता है। साथ ही यहां 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन मौजूद है, लेकिन इस बार इस माॅडल सीरीज़ में पैडल शिफ्टर्स का भी उपयोग किया गया है जिसकी सहायता से गियर पहले से कहीं ज्यादा स्मूथली काम करते हैं।

a
द्वारा प्रकाशित

akshit

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

ऑडी क्यू3 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत