ऑडी ने दिखाई क्यू-2 की पहली झलक
- 19 Views
- Write a कमेंट
ऑडी जर्मनी ने अपनी नई क्रॉसओवर कार क्यू-2 की पहली दिखाई है। कंपनी ने इसका टीज़र वीडियो जारी किया है। क्यू-2 को मार्च में होने वाले जिनेवा मोटर शो-2016 में पेश किया जाएगा। क्यू-2 को क्यू-3 के नीचे पोजिशन किया जाएगा। ऑडी ने इसे 'द न्यू क्यू' (एक नई क्यू) टैगलाइन दी है।
यूरोप में क्यू-2 की बिक्री इस साल के आखिर से शुरू होगी। इसके 2017 तक भारत आने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में लग्जरी सेगमेंट में खासतौर पर क्रॉसओवर-एसयूवी की अच्छी मांग देखी जा रही है। अगर इसे सही कीमत पर यहां उतारा जाता है तो यह कार ऑडी की नई बेस्ट सेलिंग कार बन सकती है।
क्यू-2 से जुड़ी कोई और जानकारी कंपनी ने मुहैया नहीं कराई है। ऐसा माना जा रहा है कि जिनेवा मोटर शो से पहले ही ऑडी ऑनलाइन इस कार से पर्दा हटाएगी। क्यू-2 के वीडियो को देखें तो कार की छत फ्लोटिंग स्टाइल की है। सी-पिलर को ब्लैक आउट किया गया है। इससे पहले वाले टीज़र में कार की लाइट से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। क्यू-2 में दी गईं डे-टाइम रनिंग लाइटें फेसलिफ्ट ए-6 से मिलती-जुलती हैं। टेललैंप्स के डिजायन के मामले में ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई ऑडी आर-8, कीमत 2.47 करोड़ रूपए