Login or Register for best CarDekho experience
Login

फेसलिफ्ट ऑडी ए8एल की बुकिंग हुई शुरू

प्रकाशित: मई 05, 2022 04:28 pm । सोनूऑडी ए8 एल

  • नई ए8एल को 10 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है।
  • इसकी फ्रंट और रियर प्रोफाइल में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं।
  • यह 3.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में मिलेगी।
  • भारत में इसे मई 2022 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

ऑडी ने फेसलिफ्ट ए8एल की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 10 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते है। भारत में इसे मई के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।

ए8एल ऑडी की ए8 का ही लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है। फेसलिफ्ट ए8 के फ्रंट और रियर प्रोफाइल में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। फ्रंट में इसमें सिंगलफ्रेम ग्रिल और एयर इनटेक दिया गया है। फेसलिफ्ट ए8एल के केबिन में कुछ कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी दिए जाएंगे। इसमें रियर रिलेक्शन पैकेज का ऑप्शन भी मिलेगा जिसमें रिक्लाइनर सीटिंग और फुट मसाजर की चॉइस भी शामिल होगी।

ए8एल पहले से ही एक फीचर और टेक लोडेड लग्जरी सेडान है जिसमें कई डिस्प्ले मिलती है। इसके डैशबोर्ड पर तीन बड़ी डिस्प्ले लगी है जिनमें से एक ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है और बाकी दो इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए है। इसके अलावा इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

2022 ऑडी ए8एल पहले की तरह 3.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में मिलना जारी रहेगी जिसके साथ 48वॉट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। इसका पावर आउटपुट 340पीएस/540एनएम है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।

फेसलिफ्ट ऑडी ए8एल को भारत में मई के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की प्राइस 1.58 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है। ए8एल का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1183 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

ऑडी ए8 एल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत