Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑडी इंडिया का ‘चार्ज माय ऑडी’ फीचर हुआ लॉन्च, ई-ट्रॉन ईवी ओनर्स अगस्त 2023 तक फ्री में चार्ज कर सकते हैं अपनी इलेक्ट्रिक कार

संशोधित: मई 17, 2023 06:52 pm | स्तुति | ऑडी ई-ट्रॉन

मायऑडीकनेक्ट ऐप में शामिल हुआ यह फीचर ऑडी ई-ट्रॉन ओनर्स की चार्जिंग से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगा

ऑडी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक नई पहल की शुरू की है, जिसका फायदा खासतौर पर ई-ट्रॉन ओनर्स ले सकते हैं। कंपनी ने अपनी "मायऑडीकनेक्ट" ऐप में "चार्ज माय ऑडी" फीचर जोड़ा है जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन में इस ऐप को इंस्टॉल करके किया जा सकता है।

ईवी ओनर्स इस फीचर का किस चीज़ के लिए कर सकेंगे इस्तेमाल?

इस ऐप के जरिए ईवी ओनर्स अपने ड्राइव रुट को प्लान कर सकेंगे, रास्ते में आने वाले चार्जिंग स्टेशन का पता लगा सकेंगे, चार्जिंग टर्मिनल की उपलब्धता जान सकेंगे, चार्जिंग को स्टार्ट व स्टॉप कर सकेंगे और सिंगल पेमेंट मोड के जरिए सर्विस के लिए पेमेंट कर सकेंगे। वर्तमान में ई-ट्रॉन ओनर्स के लिए ऐप में 750 से चार्जिंग पॉइंट मौजूद हैं, जबकि निकट भविष्य में कंपनी और चार्जिंग पॉइंट भी जोड़ेगी।

यह नया फीचर ईवी ओनर्स को कई सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को एक्सेस करने में मदद करेगा। वर्तमान में इस ऐप में पांच चार्जिंग पार्टनर आर्गो ईवी स्मार्ट, चार्ज ज़ोन, रीलक्स इलेक्ट्रिक, लायनचार्ज और ज़ियों चार्जिंग की पूरी डिटेल उपलब्ध है। सभी ऑडी ई-ट्रॉन कस्टमर्स अगस्त 2023 तक उपरोक्त पार्टनर के सभी चार्जिंग स्टेशनों पर मुफ्त चार्जिंग का लाभ उठा सकते हैं।

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि “ऑडी इंडिया कस्टमर सेंट्रिसिटी पर फोकस्ड है। हम अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए सॉल्यूशन लेकर आ रहे हैं जिससे उन्हें अच्छा ओनरशिप एक्सपीरिएंस मिल सके।भारत में ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए 'चार्ज माय ऑडी' अपने आप में एक अनोखी पहल है। ई-ट्रॉन को लॉन्च करने के बाद से ही हम इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक अच्छा इकोसिस्टम तैयार करने पर काम कर रहे हैं।”

ढिल्लों ने यह भी कहा कि, “हमारे पार्टनर के साथ, हमारे पास रेंज की चिंता को कम करने के लिए एक बड़ा चार्जिंग नेटवर्क है। ई-ट्रॉन ओनर्स के लिए वर्तमान में 750+ चार्ज पॉइंट उपलब्ध हैं और हम इस संख्या को जल्द बढ़ाएंगे।"

वर्तमान में ऑडी इंडिया के इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो में ऑडी ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी जैसी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी इस साल के अंत तक नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन को भी लॉन्च करने वाली है।

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा रेंज

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 593 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

ऑडी ई-ट्रॉन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत