• English
  • Login / Register

एस्टन मार्टिन वैंटेज लॉन्च, कीमत 2.95 करोड़ रूपए

प्रकाशित: सितंबर 26, 2018 01:54 pm । dineshएस्टन मार्टिन विंटेज 2011-2019

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

2018 Aston Martin Vantage

एस्टन मार्टिन ने नई वैंटेज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2.95 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसका मुकाबला पोर्श 911, मर्सिडीज़-बेंज जीटी एस और ऑडी आर8 से होगा।

2018 Aston Martin Vantage

नई वैंटेज को डीबी11 वाले एल्यूमिनियम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इस में कई अहम बदलाव हुए हैं। कई मामलों में यह एस्टन मार्टिन की वोल्कन और डीबी11 से मिलती-जुलती है। आगे की तरफ सिग्नेचर ग्रिल लगी है। ग्रिल का लेआउट वोल्कन जैसा है। ग्रिल के दोनों ओर छोटे हैडलैंप्स लगे हैं। हैडलैंप्स का लेआउट डीबी11 से मिलता-जुलता है। पीछे वाले हिस्से का डिजायन काफी आकर्षक और दमदार है। यहां पतले टेललैंप्स दिए गए हैं।

2018 Aston Martin Vantage

वैंटेज का केबिन भी काफी हद तद डीबी11 से मिलता-जुलता है। सेंटर कंसोल के टॉप पर 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है। इस में टिल्टेड साइड एसी वेंट भी दिए गए हैं। इनके अलावा ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, की-लैस एंट्री, स्टार्ट-स्टॉप, नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग डिस्टेंस डिस्प्ले, पार्क असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी शामिल किए गए हैं।

2018 Aston Martin Vantage

नई वैंटेज में मर्सिडीज़ एएमजी जीटी वाला 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 510 पीएस की पावर और 685 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी टॉप स्पीड 314 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.6 सेकंड का समय लगता है।

2018 Aston Martin Vantage

यह भी पढें : 2019 में आएगी मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास फेसलिफ्ट पेट्रोल

was this article helpful ?

एस्टन मार्टिन विंटेज 2011-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience