Login or Register for best CarDekho experience
Login

अमेरिका में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी का प्लांट लगाने के लिए एप्पल की चाइनीज कंपनियों से चल रही है बात: रिपोर्ट

संशोधित: जून 10, 2021 10:39 am | सोनू

पिछले कुछ समय से एपल की इलेक्ट्रिक कार को लेकर काफी खबरें आ रही हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि एप्पल अमेरिका में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी का प्लांट लगाने के लिए दो चाइनीज कंपनियों से बातचीत कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार एप्पल चीन की सीएटीएल और बीवाईडी के साथ संपर्क में है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल ने इन कंपनियों के साथ एक शर्त रखी है, जिसमें इन कंपनियों को अमेरिका में ही बैटरी फैक्ट्री लगाने की बात बोली गई है। इस खबर की पुष्टि व्हाइट हाउस के सीनियर इकोनॉमिक एडवाइर जारेड बर्नस्टेन ने भी की है।

एप्पल की इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो अभी तक कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऑटो विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ सालों में एप्पल की इलेक्ट्रिक गाड़ी को पेश किया जा सकता है। हाल ही में एक रिपोर्ट में यह जानकारी भी सामने आई थी कि एप्पल इलेक्ट्रिक कार के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स और मेगना इंटरनेशनल के साथ जॉइंट वेंचर कर सकती है।

चाइनीज कंपनी सीएटीएल की बात करें तो यह दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी मैन्यूफैक्चरर है जो टेस्ला को भी बैटरी सप्लाई करती है। इन दिनों अमेरिका और चीन के बीच राजनीनिक तनाव चल रहा है ऐसे में एप्पल की इन कंपनियों से बातचीत कहां तक सफल होती है इसकी जानकारी तो आने वाले कुछ समय में ही पता चलेगी।

यह भी पढ़ें : एपल और हुंडई-किया के बीच ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर नहीं हुआ कोई समझौता

Share via

Write your कमेंट

A
ashish shandilya
Jun 10, 2021, 11:41:36 AM

launch date apple car

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.42 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत