कल लॉन्च होगी फोर्ड की नई एंडेवर
प्रकाशित: जनवरी 19, 2016 07:45 pm । sumit । फोर्ड एंडेवर 2015-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड की नई एंडेवर एक बार फिर से आने को तैयार है। नई एंडेवर को कल यानी 20 जनवरी, 2016 को लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में इस एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फेसलिफ्ट पजेरो स्पोर्ट और नई शेवरले ट्रेलब्लेजर से होगा।
नई एंडवेर को पूरी तरह एक फ्रेश लुक दिया गया है। साथ ही ऑफ रोडिंग के लिए जरूरी सभी फीचर्स से लैस किया गया है। इस एसयूवी में टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है। पथरीले, रेतीले और बर्फीले रास्तों के मुताबिक ड्राइवर मनचाहे मोड का चुनाव कर सकता है। ये ड्राइव मोड मुश्किल परिस्थितियों में कार पर बेहतर कंट्रोल देंगे। यह फीचर्स इस सेगमेंट में पहली बार दिया जा रहा है। दूसरी ओर, 225 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस इसे एक परफेक्ट एसयूवी बनाता है।
माना जा रहा है कि नई एंडेवर को दो इंजन ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा। पहला इंजन 3.2-लीटर का टीडीसीआई डीज़ल इंजन होगा जो 200 बीएचपी पावर के साथ 470 एनएम टॉर्क देगा। दूसरा इंजन 2.2-लीटर का होगा जो 160 बीएचपी पावर व 385 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इसके 3.2-लीटर मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। 2.2 लीटर वाले मॉडल में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
अन्य फीचर्स में फोर्ड का 8-इंच का सिंक-2 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, सेमी ऑटो पार्क असिस्ट, 8 तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट पावर सीट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक्ली फोल्ड होने वाली तीसरी पंक्ति की सीटें शामिल हैं।
एंडेवर में सेफ्टी फीचर्स के रूप में 7 एयरबैग दिए जा रहे हैं। नई एंडेवर छह रंगो में उपलब्ध होगी। इनमें सनसेट रेड, डायमंड व्हाइट, गोल्डन ब्रॉन्ज, मूनडस्ट सिल्वर, पैंथर ब्लैक और स्मोक ग्रे रंग शामिल हैं।
कीमतों की बात करें तो इसके 2.2-लीटर वाले मॉडल की कीमत 22 लाख से 25 लाख रूपए और 3.2-लीटर इंजन मॉडल की कीमत 30 लाख से 33 लाख रूपए के करीब रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:
छह वेरिएंट में आएगी नई एंडेवर, फोर्ड ने वेबसाइट पर डाली डिटेल्स