टेस्टिंग के दौरान दिखी नई ऑडी क्यू5

प्रकाशित: नवंबर 01, 2017 11:44 am । raunakऑडी क्यू5 2018-2020

  • 16 Views
  • Write a कमेंट

ऑडी की नई क्यू5 एसयूवी को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह दूसरी जनरेशन की ऑडी क्यू5 है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से होगा।

नई ऑडी क्यू5 को फॉक्सवेगन ग्रुप के मजबूत पर कम वज़नी एमएलबी ईवीओ प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर नई क्यू7, ए4, ए5 और ए7 स्पोर्टबैक भी बनी है। जानकारी मिली है कि नई क्यू5 पहले की तुलना में करीब 90 किलोग्राम तक कम वज़नी है।

  नई क्यू5 पुरानी क्यू5 अंतर
लंबाई 4663 एमएम 4629 एमएम +34 एमएम
चौड़ाई 1893 एमएम 1898 एमएम -5 एमएम
ऊंचाई 1659 एमएम 1655 एमएम +4 एमएम
व्हीलबेस 2819 एमएम 2807 एमएम +12 एमएम

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली नई ऑडी क्यू5 में 2.0 लीटर टीडीआई पेट्रोल और 2.0 लीटर टीएफएसआई डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। पेट्रोल वेरिएंट में 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क मिलेगा, जबकि डीज़ल वेरिएंट में 252 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क मिलेगा। दोनों इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेंगे।

कयास लगाए जा रहे हैं कि कीमत को कम रखने के लिए कंपनी इसे महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद प्लांट में एसेंबल करके बेचेगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की कीमत के आसपास हो सकती है।

यह भी पढें : पेरिस मोटर शो में ऑडी ने दिखाई नई क्यू-5, जानिये क्या है खास

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी क्यू5 2018-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience