Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पोर्श की ओर से शोकेस की गई सभी कारों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 08:30 pm । भानुपोर्श 911

2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पूरी दुनिया से कई कारमेकर्स ने अपने लाइनअप को शोकेस किया है जिसमें पोर्श भी शामिल है। जहां इस जर्मन कंपनी ने कोई नया मॉडल तो लॉन्च नहीं किया मगर पोर्श के फैंस जरूर इस ब्रांड की मौजूदा पॉपुलर कारों को देख सकते हैं।

इसमें एक इलेक्ट्रिक एसयूवी,एक लग्जरी सेडान के साथ पॉपुलर 911 शामिल है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पोर्श की ओर से शोकेस की गई सभी कारों पर डालिए एक नजर:

911 फेसलिफ्ट

फेसलिफ्ट 911 से इंटरनेशनल मार्केट में पर्दा उठाने के बाद पोर्श ने भारत में इस स्पोर्ट्स कूपे के दो वेरिएंट्स: करेरा और करेरा 4 जीटीएस को भी पेश कर दिया है। जहां करेरा में नया 394 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क देने वाला 3.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है तो वहीं करेरा 4 जीटीएस में 541 पीएस की पावर और 610 एनएम का टॉर्क देने वाला 3.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके एक्सटीरियर में नए डिजाइन की फ्रंट और रियर एलईडी लाइटिंग के साथ अपडेटेड बंपर्स दिए गए हैं। साथ ही इनमें 12.6 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,वायरलेस फोन चार्जिंग और अपडेटेड 10.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मकैन ईवी

भारत में 2024 की शुरूआत में लॉन्च हुई पोर्श मकैन ईवी को ऑटो एक्सपो 2025 में भी शोकेस किया गया है। पोर्श की इस एंट्री लेवल एसयूवी को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें टायकन से इंस्पायर्ड डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। मकैन के इंटीरियर में 10.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.6-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और फ्रंट-रो पैसेंजर के लिए अलग से 10.9-इंच डिस्प्ले दी गई है। इसे तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसकी दावाकृत रेंज 831 किलोमीटर है और इसके टॉप वेरिएंट में 95 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जो 639 पीएस की ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है और इसकी दावाकृत रेंज 762 किलोमीटर है।

पनमेरा जीटीएस

पोर्श ने 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पनमेरा के लेटेस्ट जनरेशन मॉडल से भी पर्दा उठाया है। 1.69 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) ​कीमत वाली इस कार में नए डिजाइन का केबिन दिया गया है। इसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेशन के साथ पावर्ड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट पनमेरा जीटीएस में 4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 500 पीएस की पावर और 660 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

अपडेटेड टायकन

2025 ऑटो एक्सपो में पोर्श का दूसरा ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल टायकन भी शोकेस किया गया है। भारत में ये 4एस और टर्बो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 1.89 करोड़ रुपये से लेकर 2.53 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और पोर्श ने इसमें 105 केडब्ल्यूएच तक के बैटरी पैक का ऑप्शन दिया है। टायकन के टॉप वेरिएंट में 884 पीएस और 890 एनएम की पावर और टॉर्क देने वाली ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है और ये कार 2.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेशन और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें और एक हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेसिंग के साथ ही पोर्श ने भारत के उभरते लग्जरी कार सेगमेंट में अपनी उपस्थिती को और बढ़ाने का संकेत दिया है। ऑटो एक्सपो 2025 में पोर्श का कौनसा मॉडल आपको आया पसंद?कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

Share via

पोर्श 911 पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत