ऑल न्यू ऑडी क्यू-7, क्या खास है इस कार में, आइए जानें
संशोधित: फरव री 12, 2016 08:20 pm | अभिजीत | ऑडी क्यू7 2006-2020
- 19 Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो-2016 में इस बार का ऑडी पवेलियन काफी बड़ा था। यहां प्रोलॉग कॉन्सेप्ट, यलो कलर की आर-8 वी10 प्लस, टीटी और रेड कलर की एस-3 ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया। यहां नेक्सट जनरेशन ऑडी ए-4 के अलावा एक और कार भी थी जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। इस कार का नाम है ऑल न्यू ऑडी क्यू-7। पहली नज़र में इसे पहचान लेना आसान नहीं था। तो यहां हम जानते हैं नई क्यू-7 के बारे में और इससे जुड़ी खासियतों के बारे में...
लुक
क्यू-7 को कंपनी की लेटेस्ट डिजायन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है जिससे इसका लुक पहले से कहीं ज्यादा शार्प नज़र आता है। सामने की ओर मैट्रिक्स एलईडी हैडलैंप्स सिंगल फ्रेम 7-स्लेट ग्रिल देखने को मिलती है। यही शार्प लुक साइड में भी दिखाई देता है। यहां ग्रे कलर के रूफ रेल्स मिलते हैं जिन पर क्वाट्रो लिखा हुआ है।
नई क्यू-7 में ऑल ब्लैक कलर के स्टाइलिश डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स स्लीकर ले-आऊट में दिखाई देंगे, वहीं कार के चारों ओर प्लास्टिक क्लेडिंग भी नज़र आएगी।
इंटीरियर
जितना नई क्यू-7 का एक्सटीरियर लुभाता है, उतना ही इसका इंटीरियर भी प्रभावित करता है। केबिन में डैशबोर्ड पर दिए गए एसी वेन्ट्स एक लाइन से मौजूद हैं। डैशबोर्ड के ऊपर फोल्ड होने वाली इंफोटेन्मेंट स्क्रीन दी गई है। इस कार की एक और बात आपको लुभाती है वो है इसका लेटेस्ट वर्चुअल कॉकपिट, जिसमें हाई डेफिनेशन ग्राफिक्स दिए गए हैं।
म्यूजिक लर्वस को खुश करने के लिए बोस का म्यूजिक सिस्टम है, जो 10 स्पीकर्स से जुड़ा है। इसके साथ ही यह सिस्टम एमएमआई नेविगेशन, एमएमआई टच और वॉइस कमांड को सपोर्ट करता है। नई क्यू-7 के केबिन की क्वालिटी बेहद शानदार है। कार में एडवांस साउण्ड-रिड्यूसिंग मैटेरियल भी लगा है, जो केबिन को करीब-करीब साउण्ड-प्रूफ बना देता है।
पावर स्पेक्स
नई ऑडी क्यू-7 में 3.0 लीटर वी6 टीडीआई इंजन लगा है, जो 245बीएचपी पावर जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ड्यूल क्चल गियर बॉक्स लगा है जो ऑल व्हील ड्राइव क्वाट्रो फंक्शन के साथ आता है। यह फंक्शन चारों टायरों पर जरूरत के मुताबिक पावर सप्लाई करता है।
तो ये थी नई क्यू-7, वैसे तो इस सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू एक्स-5 और मर्सिडीज़-बेंज जीएल क्लास पहले से ही मौजूद हैं लेकिन यह दोनों कार नई क्यू-7 की तुलना में दो कदम पीछे नज़र आती हैं। हालांकि अगर एक एसयूवी के तौर पर देखें तो एक्स-5 और जीएल-क्लास ज्यादा दमदार दिखती हैं।