Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दिए गए हैं ये 7 स्मार्ट फीचर, आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: फरवरी 17, 2025 02:14 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

क्रेटा इलेक्ट्रिक में ना केवल गाड़ी को एक्सेस करने के लिए डिजिटल की दी गई है, बल्कि इसमें वर्चुअल इंजन साउंड सस्टम और एडीएएस लिंक्ड रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है जो आपको सुरक्षित रखेगा

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह भारत में कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। क्रेटा इलेक्ट्रिक की डिजाइन काफी सिंपल है और इसमें फीचर लोडेड केबिन दिया गया है। इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर दिए गए हैं और यह गाड़ी प्रेक्टिकल ड्राइविंग रेंज भी देती है। क्रेटा इलेक्ट्रिक में कई स्मार्ट फीचर दिए गए हैं जो ना सिर्फ जिंदगी को आसान बनाते हैं, बल्कि अच्छा-खासा कंफर्ट भी देते हैं। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में कौनसे स्मार्ट फीचर दिए गए हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे :-

डिजिटल की

क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी में डिजिटल की फीचर दिया गया है जो स्मार्टफोन के जरिए गाड़ी को लॉक व अनलॉक करने के काम आता है। यह नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) के जरिए संभव हुआ है और यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन के साथ काम करता है।

एक्टिव एयर फ्लैप्स

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट बंपर के सेंटर पर एक्टिव एयर फ्लैप्स दिए गए हैं। एक्टिव एयर फ्लैप्स ना केवल गाड़ी को स्टाइलिश दिखाते हैं, बल्कि बैटरी को ठंडा रखने के काम आते हैं, साथ ही इस एसयूवी कार की एरोडायनामिक एफिशिएंसी को भी सुधारते हैं

वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम (वीईएसएस)

इलेक्ट्रिक कारें काफी शांत होती है, लेकिन कभी-कभी यह गाड़ियां परेशानी भी पैदा कर सकती हैं क्योंकि सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं लग पाता कि पीछे कोई गाड़ी आ रही है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम (वीईएसएस) दिया है जो पैदल चलने वाले लोगों को सचेत करता है।

इंडिकेटर के साथ चार्जिंग पोर्ट

कल्पना कीजिए कि आपने घर पर अपनी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए लगाया है, लेकिन आप चार्जिंग स्टेटस देखने के लिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को चेक नहीं करना चाहते हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ हुंडई ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है। इस गाड़ी में चार्जिंग फ्लैप के अंदर एक स्टेट-ऑफ-चार्ज इंडिकेटर दिया है जिसे चार्जिंग पोर्ट के पास में पोजिशन किया गया है।

वी2एल (व्हीकल-2-लोड)

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में व्हीकल-2-लोड (वी2एल) फंक्शन भी दिया गया है। इस फीचर के जरिए सेकंडरी या एक्सटर्नल डिवाइस (जैसे कॉफी मेकर या माइक्रोवेव) को चार्ज किया जा सकता है।

इलेक्ट्रिक बॉस मोड

क्रेटा इलेक्ट्रिक इकलौती कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसमें इलेक्ट्रिक बॉस मोड फीचर दिया गया है। अगर आप पीछे वाली सीट पर को-ड्राइवर सीट के पास बैठे हैं और आपको ज्यादा लेगरूम स्पेस की जरूरत है, तो आपको आगे वाले पैसेंजर (यदि सीट खाली है और उसे मैनुअल एडजस्ट नहीं किया जा सकता) को इसके बारे में बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपनी को-ड्राइवर सीट को बैकरेस्ट के साइड में दिए गए बटन को दबा कर आगे या पीछे कर सकेंगे।

एडीएएस-लिंक्ड रिजनरेटिव ब्रेकिंग

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर के जरिए क्रेटा इलेक्ट्रिक कार अपने आगे वाली गाड़ी की स्पीड के अनुसार खुद की स्पीड को ऑटोमेटिक एडजस्ट कर सकती है। जब गाड़ी की स्पीड कम होती है और ब्रेक्स लगाए जाते हैं तो रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम शुरू हो जाता है और बैटरी पैक में कुछ चार्ज वापस लाने में मदद करता है।

हुंडई क्रेटा इलेक्टिक में यह सभी स्मार्ट फीचर दिए गए हैं जो आपकी जिंदगी को काफी आसान बना देंगे। क्रेटा ईवी में दिए गए इन फीचर को लेकर आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

Share via

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत