Login or Register for best CarDekho experience
Login

फिएट की अबार्थ रेंज में जल्द जुड़ेगी अर्बन क्रॉस

प्रकाशित: फरवरी 18, 2016 01:39 pm । manishफिएट अबर्थ अवेंचुरा

Urban Cross

फिएट की एक और नई परफॉर्मेंस कार जल्द दी भारत में दस्तक देने वाली है। इसका नाम है अर्बन क्रॉस। कंपनी ने हाल ही में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो-2016 में अर्बन क्रॉस हैचबैक को डिस्प्ले किया था। अर्बन क्रॉस को एवेंच्युरा क्रॉसओवर के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह पुंटो ईवो से ज्यादा स्टाइलिश और ऑफरोड कैपेबल नज़र आती है। इसमें डिजायन के साथ कई अपडेट फीचर देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसे साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

कार से जुड़े प्रोमोशनल मैटेरियल में इसके नाम के साथ अवेंच्युरा टाइटल नहीं जोड़ा गया है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इसे अर्बन क्रॉस नाम मिल सकता है। कंपनी इस मॉडल का सोशल मीडिया में जमकर प्रोमोशन कर रही है। मोटरबैश से हुई बातचीत में एफसीए इंडिया के सीईओ केविन फ्लिन ने कहा कि इसे अबार्थ रेंज के साथ उतारा जाएगा। यह कार अवेंच्युरा क्रॉसोवर प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी।

Urban Cross

बात करें पावर स्पेसिफिकेशन की तो अर्बन क्रॉस में फिएट का 1.4लीटर टी-जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 140पीएस की पावर और 210एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 17-इंच अलॉय व्हील मिलेंगे। अन्य अपडेट की बात करें तो इसके फ्रंट में टिपो सेडान की तरह क्रोम फिनिश वाली नई मैश ग्रिल दी गई है। इस समय टिपो सेडान इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध है। भारत में टिपो लिनिया की जगह लेगी। इसके अलावा अर्बन क्रॉस में नए डिजायन की रूफ रेल्स और प्रीमियम फील देने वाली क्लैडिंग का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो में दिखी फिएट अवेंच्युरा अर्बन क्रॉस

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फिएट अबर्थ अवेंचुरा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत