Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा हैरियर 7-सीट विकल्प में भी होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 12, 2018 03:49 pm । raunak
24 Views

Tata H7X

टाटा हैरियर एसयूवी जल्द ही लॉन्च होने वाली है, यह एक 5 सीटर एसयूवी होगी। लेकिन इसके लॉन्च से पहले ही टाटा ने इसके 7 सीटर वर्ज़न को उतारे जाने की पुष्टि भी कर दी है। इसे 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को कंपनी 2019 जिनेवा मोटर शो या 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर सकती है। इसे एच7एक्स कोडनेम दिए जाने की उम्मीद है।

एच7एक्स को भी हैरियर के ओमेगा-आर्क (ऑप्टीमल मॉड्यूलर स्किल्ड ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। ओमेगा-आर्क प्लेटफार्म लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के डी8 प्लेटफार्म से प्रेरित है। जिसके चलते ओमेगा-आर्क प्लेटफार्म में भी डी8 प्लेटफार्म के समान व्हीलबेस, फ्रंट सस्पेंशन आर्किटेक्चर, डोर खोलने की चौड़ाई, सीटिंग और स्टीयरिंग पोजीशन मिलती हैं। अतः एच7एक्स में भी हैरियर के समान ही व्हीलबेस मिलेगा।

Tata Harrier

लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट की लंबाई हैरियर के समान है, फिर भी इसके टॉप वेरिएंट में 7 सीट (5+2) का विकल्प मिलता हैं। उम्मीद है एच7एक्स भी डिस्कवरी स्पोर्ट की तरह 4600 मिमी लम्बी होगी और इसमें भी 7 सीट का विकल्प मिलेगा। साथ ही टाटा इसके रियर फेंडर को भी री-डिज़ाइन कर सकता है। इसके अलावा, एच7एक्स में सनरूफ और हैरियर से बड़े व्हील सहित कई अन्य फीचर भी जोड़े जा सकते हैं।

Tata Harrier

टाटा एच7एक्स एसयूवी में भी हैरियर वाला 2.0 लीटर मल्टी-जेट डीज़ल इंजन मिलेगा। हालांकि इसे बेहतर परफॉरमेंस के लिए ट्यून किया जा सकता है। हैरियर में उपलब्ध यह इंजन फिएट से लिया गया है। यही इंजन जीप कम्पास में भी मिलता है, जो कि 173पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं, हैरियर केवल 140 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क ही जनरेट करती है।

हैरियर में लॉन्च के समय केवल 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ही मिलेगा। भविष्य में इसे 6-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी उतारा जाएगा। इसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे है कि एच5एक्स में शुरुआत से ही दोनों ट्रांसमिशन विकल्प दिए जाएंगे। एच5एक्स की कीमत 13 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।

यह भी पढें : लॉन्च से पहले जानिये टाटा हैरियर के दाम !

Share via

टाटा एच7एक्स पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा हैरियर

4.6245 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा एच7एक्स

52 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.15 लाख* Estimated Price
जनवरी 01, 2050 Expected Launch
ट्रांसमिशनमैनुअल
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत