हुंडई क्रेटा: इन 6 कारणों से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे अलग है ये कार
हुंडई क्रेटा को भारत में 2016 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से ही ये काफी पॉपुलर हो चली। ये ना सिर्फ देश की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है बल्कि ये देश की टॉप सेलिंग कारों में भी शुमार होती है। 2024 की शुरूआत में इसे मिडलाइफ अपडेट दिया गया था जिसके बाद से ये ना सिर्फ ज्यादा स्टाइलिश हो गई है बल्कि ये पहले से ज्यादा फीचर लोडेड भी हो गई है। आगे जानिए वो 6 कारण जिसकी वजह से हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा कॉम्पिटशन वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में रहती है टॉप पर:
बोल्ड डिजाइन लेंग्वेज
हुंडई क्रेटा को मिले फेसलिफ्ट अपडेट के बाद ये काफी आकर्षक होने के साथ साथ काफी बोल्ड भी हो गई है। इसके फ्रंट में बड़ी सी रेक्टेंगुलर ग्रिल दी गई है जबकि इसके साइड में ड्युअल टोन 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट और रियर पर कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं जिससे इसकी अपील और ज्यादा बढ़ जाती है।
क्रेटा का एक लाइट एडिशन भी उपलब्ध है जिसमें डार्क एलिमेंट्स दिए गए हैं। क्रेटा नाइट एडिशन में ब्लैक ग्रिल और रूफ रेल्स भी दी गई है।
इसके अलावा हुंडई क्रेटा का स्पोर्टी एन लाइन वर्जन भी मार्केट में उपलब्ध है जिसकी स्टाइलिंग काफी दमदार है और इसमें हर तरफ आकर्षक रेड एसेंट्स दिए गए हैं जिनमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ रेड पेंट वाले ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं।
आलीशान है इसका केबिन
हुंडई क्रेटा का इंटीरियर काफी बेस्ट लुकिंग है जिसकी फिट और फिनिशिंग काफी शानदार है और क्वालिटी भी काफी अच्छी है। इसमें स्टाइलिश डार्क ग्रे और लाइट ग्रे थीम वाला डैशबोर्ड दिया गया है और इसमें रबर जैसा स्मूद टेक्सचर दिया गया है जिसे ग्लॉस ब्लैक और कॉपर हाइलाइट्स कॉम्पिलमेंट कर रही है। इसकी सीटों पर म्यूटेड ग्रे और व्हाइट पैलेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें दिए गए डार्क ग्रे और ऑफ व्हाइट कॉम्बिनेशन से ना सिर्फ ये कार अंदर से स्पेशियस नजर आती है बल्कि इससे केबिन प्रीमियम भी नजर आता है।
रियर सीट कंफर्ट
इसकी सीट पर बैठकर ना सिर्फ आपको अच्छा खासा हेडरूम,लेगरूम और नीरूम स्पेस मिलता है बल्कि लंबे सफर के दौरान इनपर बैठे रहकर आप कंफर्टेबल रहते हैं। इसमें सनब्लाइंड्स,रियर सीट पर रिक्लाइनिंग फंक्शन और कपहोल्डर्स के साथ सेंट्रल आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इन सब चीजों से क्रेटा एक कंफर्टेबल फैमिली एसयूवी मानी जा सकती है।
इंटीरियर
हुंडई क्रेटा की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी लंबी फीचर लिस्ट है। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल डिस्प्ले सेटअप, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डुअल-ज़ोन एसी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ ड्राइवर के लिए पावर एडजस्टमेंट फंक्शन और भारत में सबसे पॉपुलर फीचर पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
हुंडई क्रेटा में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग,ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
कई तरह के पावरट्रेन ऑप्शंस
क्या आप आराम से कार ड्राइव करना पसंद करते हैं या फिर स्पीड में ड्राइव करना? या फिर हो सकता है आप लंबे रास्तों पर अच्छा माइलेज चाहते हैं? इस मामले में हुुुुंडई क्रेटा हर किसी के लिए बनी है जिसमें तीन तरह के इंजन की चॉइस दी गई है जिनके साथ आपकी ड्राइविंग स्टाइल और जरूरत के हिसाब से अलग अलग ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।
इंजन |
1.5-लीटर पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
116 पीएस |
160 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
250 एनएम |
253 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, सीवीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
7-स्पीड डीसीटी |
हुंडई क्रेटा में दिया गया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन सबसे पावरफुल है जिसके साथ ड्राइविंग करने में ज्यादा मजा आता है। दूसरी तरफ इसमें दिया गया 1.5 लीटर डीजल इंजन एक ऑल राउंडर इंजन है जिसमें पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का अच्छा बैलेंस देखने को मिलता है। इसका स्पोर्टी वर्जन क्रेटा एन लाइन का एग्जॉस्ट नोट काफी स्पोर्टी है और इसका ड्राइव एक्सपीरियंस भी काफी दमदार है।
तो ये थे वो 6 कारण जिनकी वजह से क्रेटा का अपने सेगमेंट में कोई जोड़ नहीं है। हुंडई क्रेटा कार की कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। क्रेटा में आपको सबसे ज्यादा क्या आता है पसंद? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं!