एमजी हेक्टर की 50,000वीं यूनिट हुई तैयार
प्रकाशित: फरवरी 25, 2021 06:36 pm । भानु
- 5.9K Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने 2019 में हेक्टर एसयूवी के साथ भारत के कार बाजार में कदम रखा था। महज डेढ़ साल के अंदर ही कंपनी इस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन भी ले आई। हाल ही में कंपनी ने इसका 50,000वां प्रोडक्शन मॉडल गुजरात के हलोल स्थित प्लांट से डीलरशिप के लिए रवाना किया है। यानी ऐसा माना जा सकता है कि हेक्टर की इतनी यूनिट अब तक भारत में बिक चुकी है। एमजी ने जानकारी दी है कि हेक्टर के इस मॉडल को महिला कर्मियों ने तैयार किया है। साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि उनके प्लांट में 33 प्रतिशत महिला कर्मचारी इस वक्त काम कर रही हैं और आने वाले समय में ये आंकड़ा और भी बढ़ेगा।
बता दें कि ऐसा अपने आप में ही पहली बार है जब गाड़ी की मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर उसकी टेस्टिंग तक महिलाओं ने की है। इस बारे में एमजी मोटर्स का कहना है कि कंपनी अपने यहां 50 प्रतिशत तक जेंडर डायवर्सिटी तैयार करते हुए एक संतुलित वर्कफोर्स कायम करना चाहती है। महिला कर्मचारियों के अलावा एमजी के हलोल प्लांट की कई वर्कशॉप्स में ऑटोमेटेड गाइडेड व्हीकल एजीवी और रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन जैसी चीजें भी मौजूद हैं। रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन के जरिए रोबोटिक ब्रेजिंग, गाड़ी पर कलर चढ़ाने और कोटिंग करने और ग्लास लगाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें:एमजी एस्टर के नाम से लॉन्च हो सकता है जेडएस का पेट्रोल वर्जन
एमजी मोटर्स ने भारत में कदम रखने के साथ ही ये ऐलान कर दिया गया था वो यहां नई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी जहां महिला एवं पुरूष कर्मियों का बराबर का योगदान होगा। इस मौके पर एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट राजीव छाबा ने कहा कि 'एमजी हेक्टर की 50,000वी यूनिट हमारी महिला कर्मचारियों के हुनर और उनकी मेहनत का नतीजा है, हम इस पुरूष प्रधान इंडस्ट्री में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देकर ये साबित करके दिखाएंगे कि महिलाएं किसी से भी कम नहीं है। ऐसे में इससे देश की और भी महिलाओं को ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।'
बता दें कि भारत में एमजी हेक्टर कार की कीमत 12.89 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं हेक्टर टॉप मॉडल की प्राइस 18.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हेक्टर पेट्रोल मॉडल की कीमत 12.89 लाख से 18.09 लाख रुपये और हेक्टर डीजल की प्राइस 14.20 लाख से 18.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस