मारुति ई विटारा में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के मुकाबले मिल सकता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट
ई विटारा और क्रेटा इलेक्ट्रिक की फीचर लिस्ट काफी लंबी है, ई विटारा में क्रेटा इलेक्ट्रिक के मुकाबले बड़े अलॉय व्हील, 10-स्पीकर साउंड सिस्टम और 7 एयरबैग जैसे फीचर का एडवांटेज मिलता है
मारुति ई विटारा कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की पूरी फीचर लिस्ट से फिलहाल पर्दा उठना बाकी है। हाल ही में इसकी वेरिएंट-वाइज जानकारी भी ऑनलाइन लीक हुई थी। ई विटारा का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से रहेगा जिसे जनवरी 2025 में लॉन्च किया गया था। लीक हुई जानकारी के अनुसार, ई विटारा में क्रेटा इलेक्ट्रिक के मुकाबले इन 5 फीचर का एडवांटेज मिल सकता है:
18-इंच अलॉय व्हील
ई विटारा में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक वाले बड़े ड्यूल-टोन 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। जबकि, हुंडई की इलेक्ट्रिक कॉम्पेक्ट एसयूवी कार क्रेटा में 17-इंच एरोडायनेमिक स्टाइल व्हील्स दिए गए हैं।
10-स्पीकर साउंड सिस्टम
लीक हुई जानकारी के अनुसार, मारुति ई विटारा कार में 10-स्पीकर इंफिनिटी साउंड सिस्टम दिया जा सकता है। जबकि, क्रेटा इलेक्ट्रिक में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है। अनुमान है कि ई विटारा में 2 अतिरिक्त स्पीकर के साथ बेहतर ऑडियो आउटपुट दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : मारुति 2030 तक चार इलेक्ट्रिक कारें करेगी लॉन्च, ई विटारा आएगी सबसे पहले
10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट
क्रेटा इलेक्ट्रिक के मुकाबले ई विटारा में 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है। क्रेटा इलेक्ट्रिक की दोनों फ्रंट सीटों को 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट किया जा सकता है। क्रेटा इलेक्ट्रिक में ड्राइवर सीट पर मेमोरी फंक्शन भी मिलता है, जबकि को-ड्राइवर सीट पर इलेक्ट्रिक बॉस मोड फीचर दिया गया है।
7 एयरबैग स्टैंडर्ड
हुंडई और मारुति की इलेक्ट्रिक कार में प्रीमियम सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। ई विटारा मारुति की पहली कार है जिसमें लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं। ई विटारा कार में 7 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि क्रेटा इलेक्ट्रिक में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं।
ज्यादा सर्टिफाइड रेंज
इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
मॉडल |
मारुति ई विटारा |
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक |
||
बैटरी पैक |
49 केडब्ल्यूएच |
61 केडब्ल्यूएच |
42 केडब्ल्यूएच |
51.4 केडब्ल्यूएच |
सर्टिफाइड रेंज |
500 किलोमीटर से ज्यादा |
390 किलोमीटर |
473 किलोमीटर |
|
पावर |
144 पीएस |
174 पीएस |
135 पीएस |
171 पीएस |
टॉर्क |
192 एनएम |
192 एनएम |
200 एनएम |
200 एनएम |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
ई विटारा में क्रेटा इलेक्ट्रिक के मुकाबले बड़े बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
मारुति ई विटारा में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के मुकाबले इन 5 फीचर का एडवांटेज मिल सकता है। आप इनमें से किस कार को चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस