• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा: कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेगमेंट में क्यों मिलती है इसकी सबसे अच्छी रिसेल वैल्यू, जानिए 5 अहम वजह

प्रकाशित: जनवरी 07, 2025 07:13 pm । cardekhoहुंडई क्रेटा

  • 595 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई क्रेटा को भारत में पहली बार 2015 में उतारा गया था, तब से ये ग्राहकों की पॉपुलर चॉइस बनी हुई है और भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की लिस्ट में टॉप पोजिशन पर है

Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा किसी पहचान की मोहताज नहीं है, वर्तमान में ये भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में से एक है। भारत में इसे पहली बार 2015 में उतारा गया था और तब से क्रेटा अपने बोल्ड लुक, फीचर लोडेड केबिन, पावरफुल इंजन और हुंडई के भरोसेमंद व बड़े आफ्टर सेल्स नेटवर्क के चलते ग्राहकों की पॉपुलर चॉइस बनी हुई है। इन्हीं विशेषताओं की बदौलत हुंडई क्रेटा की रीसेल वैल्यू भी सेगमेंट में सबसे ज्यादा रहती है।

नीचे हमनें क्रेटा के कुछ पुराने वर्जन की लिस्ट बनाई है जो कार्स24, स्पिनी, हुंडई के प्री-ओन्ड पोर्टल और कारदेखो वेबसाइट पर रीसेल के लिए उपलब्ध है।

रीसेल प्राइस एनालिसिस

प्लेटफार्म

साल/वेरिएंट

इंजन/ट्रांसमिशन

किलोमीटर ड्राइव

ऑनर

रिसेल प्राइस

ऑरिजनल प्राइस

डेप्रिसिएशन

हुंडई प्री-ओन्ड

क्रेटा एसएक्स (ओ) 2023

1.5 डीजल एमटी

31,059 किलोमीटर

फर्स्ट

16.25 लाख रुपये

17.60 लाख रुपये

7.6 प्रतिशत

कारदेखो

क्रेटा ईएक्स 2020

1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड एमटी

31,000 किलोमीटर

फर्स्ट

9.85 लाख रुपये

13.67 लाख रुपये

27.9 प्रतिशत

कारदेखो

क्रेटा ई 2020

1.5 डीजल एमटी

72,000 किलोमीटर

फर्स्ट

9.5 लाख रुपये

14.14 लाख रुपये

32.81 प्रतिशत

कार्स 24

क्रेटा एसएक्स (ओ) 2020

1.4-टर्बो डीसीटी

57,541 किलोमीटर

फर्स्ट

13.03 लाख रुपये

17.20 लाख रुपये

24.24 प्रतिशत

कार्स 24

क्रेटा एसएक्स (ओ) नाइट 2023

1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड आईवीटी

22,453 किलोमीटर

फर्स्ट

16.3 लाख रुपये

17.70 लाख रुपये

7.9 प्रतिशत

कार्स 24

क्रेटा एसएक्स(ओ) 2022

1.5 डीजल एटी

28,485 किलोमीटर

फर्स्ट

14.50 लाख रुपये

16.44 लाख रुपये

11.8 प्रतिशत

स्पिनी

क्रेटा एसएक्स 2021

1.5 नैचुरली एस्पिरेटेड एमटी

24,000 किलोमीटर

फर्स्ट

12.32 लाख रुपये

14.13 लाख रुपये

12.8 प्रतिशत

सेकंड हैंड कार खरीदते समय ज्यादातर लोग 5 साल से कम पुरानी और 1 लाख किलोमीटर से कम चली गाड़ी को प्राथमिकता देते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमनें 2020 से 2023 के तक मॉडल चुने हैं। जैसा कि ऊपर टेबल में दिखाई दे रहा है हुंडई क्रेटा 2020 मॉडल पर अधिकतम डेप्रिसिएशन 32.8 प्रतिशत है, जिसे 72,000 किलोमीटर से ज्यादा चलाया गया है। हालांकि ओडोमीटर पर इसकी ड्राइव किलोमीटर को देखते हुए ये डेप्रिसिएशन सही है। वहीं 2023 मॉडल पर डेप्रिसिएशन 10 प्रतिशत से कम है, जबकि 2021 और 2022 मॉडल पर डेप्रिसिएशन क्रमश: 12 और 13 प्रतिशत है।

कंपेरिजन

मॉडल

हुंडई क्रेटा

मुकाबले में मौजूद कार

औसत रीसेल प्राइस (2020-2023)

13 लाख रुपये से 15 लाख रुपये

10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये

ओरिजनल प्राइस*

17 लाख रुपये तक

18 लाख रुपये तक

डेप्रिसिएशन

30 प्रतिशत तक

44 प्रतिशत तक

मुकाबले में मौजूद दूसरी कार के मुकाबले क्रेटा पर डेप्रिसिएशन कम है।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक vs टाटा कर्व ईवी vs एमजी जेडएस ईवी vs मारुति ई विटारा vs महिंद्रा बीई 6 : बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन व रेंज कंपेरिजन

क्रेटा की ज्यादा रीसेल वैल्यू की वजह

सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

पिछले कुछ साल से हुंडई क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है। इसकी हर महीने औसतन 14,000 से 15,000 के यूनिट बिक रही है।

हुंडई का बड़ा आफ्टर सेल्स नेटवर्क

हुंडई ने एक मजबूत आफ्टर सेल्स नेटवर्क बनाया है जो देशभर में करीब सभी शहर में फैला हुआ है, जिससे कंपनी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ता है। चाहे ग्रामीण एरिया हो या फिर शहरी क्षेत्र, हुंडई की विश्वसनीय आफ्टर सेल्स सर्विस से चलते कंपनी की कार की रिसेल वैल्यू ज्यादा रहती है। इसके अलावा हुंडई कार की सर्विस कॉस्ट भी कम होती है, और इनके स्पेयर पार्ट्स भी अधिकतर आउटलेट पर आराम से मिल जाते हैं, जिससे ग्राहकों को इस बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं रहती है।

विश्वसनीय और पावरफुल इंजन ऑप्शन

हुंडई क्रेटा में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिसके स्पेसिफकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, सीवीटी

6-स्पीड एमटी (केवल एन लाइन), 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलेंगे रेगुलर क्रेटा वाले यह 10 फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

सेगमेंट बेस्ट फीचर

Hyundai Creta Interior

हुंडई क्रेटा की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी फीचर लिस्ट है। इसमें 10.25-इंच ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ड्राइवर सीट के लिए पावर्ड एडजस्टमेंट, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

अगर आप 2020 और 2023 के बीच बनी हुंडई क्रेटा कार लेने की सोच रहे हैं तो इन मॉडल में आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, एयर प्यूरीफायर, क्रूज कंट्रोल, और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। ये सभी फीचर क्रेटा को भारत के यूज्ड कार मार्केट में वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट साबित करते हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक vs मारुति ई विटारा: कौनसी इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगे ज्यादा अच्छे फीचर? जानिए यहां

सेफ्टी से समझौता नहीं

Hyundai Creta Rear

हुंडई ने क्रेटा कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए हैं। इसके अलावा इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फंक्शन मिलते हैं।

तो ये हैं कुछ ऐसे कारण जिनसे पता चलता है कि क्यों हुंडई क्रेटा ना केवल पॉपुलर है, बल्कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की री-सेल वैल्यू भी ज्यादा है। क्या आप क्रेटा को सेकंड हैंड कार के तौर पर लेना चाहेंगे? हमें अपने विचार कमेंट में बताएं।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience