• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक vs टाटा कर्व ईवी vs एमजी जेडएस ईवी vs मारुति ई विटारा vs महिंद्रा बीई 6 : बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन व रेंज कंपेरिजन

प्रकाशित: जनवरी 05, 2025 11:08 am । स्तुतिहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Creta Electric vs Maruti e Vitara vs Mahindra BE 6 vs Tata Curvv EV: Batter specifications and range comparison

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से भारत में पर्दा उठ चुका है। इस एसयूवी कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिसके जरिए यह 473 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसका मुकाबला महिंद्रा बीई 6, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार से रहेगा। यहां हमनें बैटरी स्पेसिफिकेशन और रेंज के मोर्चे पर नई हुंडई क्रेटा ईवी का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों से किया है तो चलिए जानते हैं इस मामले में कौनसी कार सबसे बेस्ट साबित होती है :-

बैटरी पैक व रेंज कंपेरिजन 

Hyundai Creta Electric

एमजी जेडएस ईवी को छोड़कर बाकी सभी कारों में कई सारे बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेस्फिकेशन और रेंज कुछ इस प्रकार है :-  

कार मॉडल 

बैटरी पैक ऑप्शन 

रेंज 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 

42 केडब्ल्यूएच 

390  किलोमीटर (एआरएआई रेटेड)  

51.4 केडब्ल्यूएच 

473 किलोमीटर  (एआरएआई रेटेड)  

महिंद्रा बीई 6 

59 केडब्ल्यूएच 

535 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट 1+2)

79 केडब्ल्यूएच 

682 किलोमीटर   (एमआईडीसी पार्ट 1+2) 

मारुति ई विटारा 

49 केडब्ल्यूएच 

घोषणा होनी बाकी 

61 केडब्ल्यूएच 

घोषणा होनी बाकी 

टाटा कर्व ईवी 

45 केडब्ल्यूएच

430 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट 1+2)

55 केडब्ल्यूएच

502 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट 1+2)

एमजी जेडएस ईवी 

50.3 केडब्ल्यूएच

461 किलोमीटर (सर्टिफाइड)

Maruti e Vitara
मारुति ई विटारा की सर्टिफाइड रेंज फिलहाल सामने आनी बाकी है, इसमें क्रेटा इलेक्ट्रिक के मुकाबले बड़े बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं। क्रेटा में सेगमेंट के सबसे छोटे बैटरी पैक ऑप्शंस मिलते हैं, जबकि इसके लॉन्ग रेंज वर्जन में एमजी जेडएस ईवी के मुकाबले थोड़े बड़े बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं। नई हुंडई इलेक्ट्रिक कार की सर्टिफाइड रेंज सेगमेंट में सबसे कम है। 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक vs टाटा कर्व ईवी vs एमजी जेडएस ईवी vs मारुति ई विटारा vs महिंद्रा बीई 6 : प्राइस   

Mahindra BE 6

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 17 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। महिंद्रा बीई6 कार की कीमत 18.90 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि कर्व ईवी की प्राइस 17.49 लाख रुपए 21.99 लाख रुपए के बीच है। वहीं, एमजी जेडएस ईवी की कीमत 18.98 लाख रुपए से शुरू होकर 25.75 लाख रुपए तक जाती है। अनुमान है कि मारुति ई विटारा की शुरूआती कीमत हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा कर्व ईवी के आसपास रखी जा सकती है। 
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं। 

was this article helpful ?

Hyundai Creta Electric पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience