• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक vs मारुति ई विटारा: कौनसी इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगे ज्यादा अच्छे फीचर? जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 06, 2025 03:35 pm । सोनूहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 183 Views
  • Write a कमेंट

दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप, 6 एयरबैग, और एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं, हालांकि क्रेटा ईवी में ड्यूल-जोन एसी और व्हीकल-टू-लोड जैसे एडिशनल फीचर भी मिलेंगे

भारत के कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार सेगमेंट में इस साल दो नई इलेक्ट्रिक गाड़ी: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (क्रेटा ईवी) अैर मारुति सुज़ुकी ई विटारा की एंट्री होगी। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार को 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया जाएगा। इन दोनों कार में काफी सारे फीचर दिए जा सकते हैं। 

यहां हमनें संभावित फीचर लिस्ट के आधार पर हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और मारुति ई विटारा का कंपेरिजन किया है, तो दोनों में से कौनसी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है ज्यादा बेहतर जानेंगे आगे:

फीचर

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

मारुति ई विटारा

एक्सटीरियर

  • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • कनेक्टेड एलईडी डीआरएल

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

  • शार्क-फिन एंटीना

  • 17-इंच एयरो-स्टाइल अलॉय व्हील्स

  • एक्टिव एयर फ्लैप्स

  • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • वाई-शेप्ड एलईडी डीआरएल

  • 3 पीस एलिमेंट कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स (बिना सेंटर लाइट)

  • एलईडी फॉग लाइट्स

  • 19-इंच तक (ग्लोबल-स्पेक एडब्ल्यूडी)

इंटीरियर

  • डुअल-टोन व्हाइट और ब्लैक डैशबोर्ड

  • लेदर सीट अपहोल्स्ट्री

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक डैशबोर्ड

  • लेदर सीट अपहोल्स्ट्री

कंफर्ट

  • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • रियर वेंट्स के साथ डुअल-ज़ोन एसी

  • वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • मल्टी-ड्राइव मोड

  • व्हीकल-टू-लोड (वी2एल)

  • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • मल्टी-ड्राइव मोड

इंफोटेनमेंट

  • 10.25 इंच टचस्क्रीन

  • 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 10.25 इंच टचस्क्रीन

  • प्रीमियम साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • 360-डिग्री कैमरा

  • लेवल 2 एडीएएस

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • 360-डिग्री कैमरा

  • लेवल 2 एडीएएस

  • जैसा कि ऊपर टेबल में दिखाया गया है, दोनों इलेक्ट्रिक गाड़़ी में फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप मिलेगा, हालांकि क्रेटा आगे और पीछे दी गई कनेक्टेड एलईडी के चलते ज्यादा प्रीमियम नजर आएगी।

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक और ई विटारा दोनों में ड्यूल स्क्रीन सेटअप (शायद ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन दोनों के लिए 10.25-इंच यूनिट) दी जा सकती है, हालांकि क्रेटा ईवी में ड्यूल-जोन एसी, और व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) जैसे फंक्शन भी मिलेंगे।

Maruti eVX Revealed Globally As The Suzuki e Vitara, India Launch Soon

  • मारुति इलेक्ट्रिक कार में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं, और ये फीचर हुंडई क्रेटा ईवी में भी मिल सकते हैं।

  • दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी में सेफ्टी फीचर करीब-करीब एक जैसे होंगे। दोनों में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ई विटारा मारुति की इस सेफ्टी फीचर वाली भारत में पहली कार होगी।

यह भी पढ़ें: हुंडई ​क्रेटा से कितना अलग है इसका इलेक्ट्रिक वर्जन, जानिए यहां

बैटरी पैक और रेंज

दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

मॉडल

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

मारुति ई विटारा

बैटरी पैक

42 केडब्ल्यूएच (मिडियम रेंज)

51.4 केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज)

49 केडब्ल्यूएच

61 केडब्ल्यूएच

61 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज

390 किलोमीटर (एआरएआई सर्टिफाइड)

473 किलोमीटर (एआरएआई सर्टिफाइड)

घोषणा होनी बाकी

घोषणा होनी बाकी

घोषणा होनी बाकी

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

पावर

घोषणा होनी बाकी

घोषणा होनी बाकी

144 पीएस

174 पीएस

184 पीएस

टॉर्क

घोषणा होनी बाकी

घोषणा होनी बाकी

189 एनएम

189 एनएम

300 एनएम

संभावित प्राइस

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

मारुति ई विटारा

17 लाख रुपये से शुरू

22 लाख रुपये से शुरू

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत मारुति ई विटारा से करीब 5 लाख रुपये कम हो सकती है। जल्द ही इन दोनों इलेक्ट्रिक कार की वेरिएंट अनुसार प्राइस लिस्ट का खुलासा हो सकता है, ऐसे में इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कारदेखो के साथ जुड़े रहे।

कंपेरिजन

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और मारुति ई विटारा दोनों इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6, और एमजी जेडएस ईवी से रहेगा।

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience