जल्द होगा भारतीय कारों का चौथा ग्लोबल क्रैश टेस्ट
ग्लोबल न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (एनसीएपी) के तहत एक बार फिर भारत में तैयार कारों का क्रैश टेस्ट होगा। यह भारतीय कारों का चौथा क्रैश टेस्ट होगा। इसमें तीन और कारों को उतारा जाएगा। चौथे क्रैश टेस्ट का शेड्यूल अभी तय किया जाना बाकी है। हाल ही में पांच भारतीय कारों का तीसरा ग्लोबल क्रैश टेस्ट हुआ था। जिसमें सभी कारों को जीरो रेटिंग मिली थी। इससे पहले हुए क्रैश टेस्ट में भी भारतीय कारें असफल रही थीं।
चौथा क्रैश टेस्ट ऐसे वक्त में होने जा रहा है जब भारत के खुद के कार क्रैश टेस्ट शुरू होने की चर्चाएं हैं। इसका नाम भारत एनसीएपी होगा। इसमें भारतीय परिस्थितियों के लिहाज़ से टेस्ट के पैमानों में कुछ बदलाव होगा। चीन और ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी ट्रैफिक परिस्थितियों के मुताबिक क्रैश टेस्ट के मानक सेट किए हुए हैं। इन्हें क्रमशः सी-एनसीएपी और एएनसीपी के नाम से जाना जाता है।
तीसरे ग्लोबल क्रैश टेस्ट में पांच भारतीय कारों को उतारा गया था। इनमें रेनो क्विड, हुंडई इयॉन, महिन्द्रा स्कॉर्पियो, मारूति सुज़ुकी सेलेरियो और ईको शामिल थीं। क्विड के तीन वर्जन टेस्ट में भेजे गए थे। सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे महिन्द्रा स्कॉर्पियो के थे। आमतौर पर मजबूत समझी जाने वाली स्कॉर्पियो एसयूवी को भी सेफ्टी के मामले में जीरो रेटिंग हासिल हुई। क्रैश टेस्ट के दौरान स्कॉर्पियो के ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा।
चौथे टेस्ट के दौरान रेनो क्विड का एक वर्जन टेस्ट किया जाएगा, कहा जा रहा है कि यह पहले से बेहतर बॉडी स्ट्रक्चर वाली कार होगी। इसके अलावा अन्य कंपनियों की भी कारें इस टेस्ट में उतारी जाएंगी।