Login or Register for best CarDekho experience
Login

​टाटा टियागो ईवी को 25 से 30 प्रतिशत ग्राहकों ने अपनी पहली कार के तौर पर कराया बुक

प्रकाशित: फरवरी 06, 2023 02:41 pm । भानुटाटा टियागो ईवी

देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने के मामले में टाटा मोटर्स नंबर-1 कंपनी है, जिसने साल 2020 में नेक्सन ईवी को लॉन्च किया था और अब टियागो ईवी को भी लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने पहले 20,000 ग्राहकों के लिए टाटा टियागो ईवी की शुरूआती कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी थी जो नेक्सन इलेक्ट्रिक से ज्यादा सस्ती कार साबित हुई और इसे कई लोगों ने अपनी पहली कार के तौर पर भी बुक कराया है।

टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा के अनुसार टाटा टियागो ईवी को बुक कराने वाले पहले 20,000 ग्राहकों में से 20 से 30 प्रतिशत ऐसे लोग थे जो पहली बार कोई कार खरीद रहे थे और उन्होनें टाटा टियागो ईवी को चुना है।

डिलीवरी, बुकिंग और वेटिंग पीरियड

देश के 133 शहरों में टाटा ने टियागो ईवी के पहले बैच के तौर पर 2000 यूनिट्स ग्राहकों को डिलीवर कर दी है। इस इलेक्ट्रिक कार को एक ही दिन में 10,000 बुकिंग मिली थी और ये देश की सबसे जल्द बुक की जाने वाली पहली कार भी बनी। अब तक इस कार की 20,000 यूनिट्स बुक की जा चुकी है और देश के 20 शहरों में टियागो ईवी पर ढाई महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

बैट्री पैक, रेंज और इलेक्ट्रिक मोटर

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक: 19.2 केडब्ल्यूएच और 24 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर इन बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 61पीएस/104एनएम और 75 पीएस/114 एनएम का पावर आउटपुट देती है। इसके 19.2 केडब्ल्यूएच बैट्री वाले वर्जन की रेंज 250 किलोमीटर है, जबकि 24 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक वाले वर्जन की रेंज 315 किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें: फरवरी 2023 में टाटा टियागो, टिगॉर, अल्ट्रोज, नेक्सन, हैरियर और सफारी पर पाएं 45,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर

टियागो इलेक्ट्रिक कार में चार तरह के चार्जिंग ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 15ए सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीटी फ़ास्ट चार्जर शामिल है। दोनों बैट्रियों को इन चार्जर्स से चार्ज होने में कितना समय लगता है, ये आप जानेंगे आगे:


चार्ज करने में लगने वाला समय

15ए सॉकेट चार्जर: 6.9 घंटे (19.2केडब्ल्यूएच), 8.7 घंटे (24केडब्ल्यूएच)

3.3केडब्ल्यू एसी चार्जर: 5.1 घंटे (19.2केडब्ल्यूएच), 6.4 घंटे (24केडब्ल्यूएच)

7.2केडब्ल्यू एसी चार्जर: 2.6 घंटे (19.2केडब्ल्यूएच), 3.6 घंटे (24केडब्ल्यूएच)

डीसी फास्ट चार्जर: दोनों के लिए 57 मिनट में 10-80 प्रतिशत

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज और पंच सीएनजी की लॉन्च टाइमलाइन हुई कन्फर्म

वेरिएंट्स

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक चार वेरिएंट एक्सई, एक्सटी, एक्सज़ेड+ और एक्सज़ेड+ लक्स में उपलब्ध है। टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। फिलहाल तो इसके मुकाबले में कोई दूसरी कार मौजूद नहीं है, मगर जल्द ही इसके मुकाबले में सिट्रोएन ईसी3 लॉन्च होगी। इसके अलावा ये अपने सेडान वर्जन टाटा टिगॉर ईवी से काफी सस्ती है। हालांकि, सिट्रोएन ईवी को टियागो ईवी जितनी बुकिंग मिलना काफी मुश्किल है, मगर ये भी पहली बार कार खरीदने वालों के लिए एक पॉपुलर कार साबित हो सकती है।

यह भी देखें: टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 125 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत