2024 निसान एक्स-ट्रेल की भारत में बुकिंग हुई शुरू, 1 अगस्त को हो सकती है लॉन्च
2024 निसान एक्स-ट्रेल की भारत में करीब 10 साल बाद वापसी होने जा रही है जो कि पूरी तरह से इंपोर्ट की जाएगी। इसे 1 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। अब कंपनी ने इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। यदि आप जनरेशन 4 निसान एक्स-ट्रेल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसमें क्या कुछ दिया गया है खास:
एक्सटीरियर
एक्स-ट्रेल के इंडियन मॉडल का डिजाइन इसके ग्लोबल मॉडल जैसा ही है। इसमें स्पिल्ट हेडलाइट,एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और वी शेप्ड ग्रिल दी गई है जिसके चारो ओर क्रोम दी गई है। इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील्स और मोटी बॉडी क्लैडिंग दी गई है। इसके रियर में रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स,'निसान' और 'एक्स-ट्रेल' की बैजिंग और दमदार स्किड प्लेट्स दी गई है।
केबिन और फीचर्स
निसान ने जनरेशन 4 एक्स-ट्रेल के इंडियन वर्जन में ऑल ब्लैक केबिन थीम और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी है। इसकी फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें 12.3-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्ज, पेडल शिफ्टर, और सेकंड रो सीट के लिए स्लाइडिंग और रिक्लाइन जैसे फीचर भी मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
भारत आने वाली निसान एक्स-ट्रेल में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
2024 निसान एक्स-ट्रेल |
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
163 पीएस |
टॉर्क |
300 एनएम |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
इस इंजन के साथ इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है और इसमें लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल भी दिया गया है।साथ ही इसमें 12 वोल्ट की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
नई निसान एक्स-ट्रेल को भारत में अगस्त 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडिएक, और जीप मेरिडियन से रहेगा।
निसान एक्स-ट्रेल पर अपना कमेंट लिखें
It will be powered by a single 1.5-litre turbo-petrol engine means single cylinder??? Please be clear about the technical specifications.