• English
  • Login / Register

निसान एक्स-ट्रेल को ड्राइव करने के बाद हमें पता चली इसकी 5 खास बातें, आप भी जानिए

प्रकाशित: जुलाई 31, 2024 10:18 am । सोनूनिसान एक्स-ट्रेल

  • 252 Views
  • Write a कमेंट

Nissan X-Trail

निसान एक्स ट्रेल से पर्दा उठ चुका है और इसकी कीमत का खुलासा अगस्त 2024 में होगा। एक्स ट्रेल एक फुल साइज एसयूवी कार है जो भारत में इंपोर्ट कर बेची जाएगी और ये निसान के पोर्टफोलियो की दूसरी कार होगी। हाल ही में निसान एक्स-ट्रेल को हमनें ड्राइव किया है जिससे जुड़ी 5 बातें हम आगे आपसे शेयर करने जा रहे हैं।

अच्छा है इसका रोड प्रजेंस

Nissan X-Trail Side

निसान एक्स ट्रेल की लंबाई 4,680 मिलीमीटर है, चौडाई  1,840 मिलीमीटर है और ऊंचाई 1,725 मिलीमीटर है, जिससे इसे एक शानदार रोड प्रजेंस मिलती है। इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसके डिजाइन को सूट करते हैं और इससे इसका ओवरऑल अपीयरेंस काफी शानदार हो जाता है।

हालांकि एक फुल साइज एसयूवी होने के नाते इसमें फ्रंट और रियर पर एलईडी इंडिकेटर्स दिए जाने चाहिए थे जो कि इसके मुकाबले में मौजूद एमजी ग्लोस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर में दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 निसान एक्स-ट्रेल फोटो गैलरीः इस अपकमिंग एसयूवी कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां

इंटीरियर और स्पेस

Nissan X-Trail Interior
Nissan X-Trail 2nd row Seats

इसके इंटीरियर में डैशबोर्ड पर इस्तेमाल किए गए मैटेरियल्स की क्वालिटी काफी अच्छी है। इसके डैशबोर्ड के ऊपरी हिस्से पर सॉफ्ट टच दिया गया है जबकि नीचे के पार्ट पर हाई ग्रेड वाले हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। स्पेस की बात करें तो इसकी सेकंड रो में तीन पैसेंजर के बैठने जितना स्पेस मिल जाता है। इसका केबिन काफी प्रैक्टिकल है जिसमें बटरफ्लाय ओपनिंग के साथ बडा सेंटर आर्मरेस्ट, मिडिल रो सीट पर आर्मरेस्ट और हर दरवाजों पर बॉटल होल्डर दिया गया है। हालांकि इसका ग्लव बॉक्स बहुत छोटा है। थर्ड रो की बात करें तो निसान की इस एसयूवी में यहां पर आप बच्चों को ही बैठा दें तो बेहतर रहेगा और यहां एसी वेंट भी दिए गए हैं।

बेसिक फीचर

Nissan X-Trail Interior

इसमें 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं, हालांंकि इस एसयूवी में कंपनी को थोडी और प्रीमियम फील देनी चाहिए थी।

इसमें ​निसान किक्स की तरह 8 इंच टचस्क्रीन दी गई है जो काफी आउटडेटेड लगती है और ऑपरेट करने में काफी स्लो भी है। एक्स ट्रेल में 12.3-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है, मगर इस डिस्प्ले में ज्यादा कस्टमाइजेशन और एनिमेशंस मौजूद नहीं है। इसके अलावा एक्स ट्रेल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, लैदरेट अपहोल्स्ट्री और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो इसके ग्लोबल मॉडल में मौजूद है।

परफॉर्मेंस ठीक मगर फन टू ड्राइव एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा इसमें

Nissan X-Trail

निसान एक्स ट्रेल में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 163 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए फ्रंट व्हील्स को पावर सप्लाय होती है। 3 सिलेंडर इंजन होने के चलते इसे स्लो स्पीड में ड्राइव करने में तो मजा आता है। इसके इंजन का रिफाइनमेंट लेवल अच्छा है।

हालांकि इसकी परफॉर्मेंस उतनी खास नजर नहीं आती जितनी स्कोडा कोडिएक में नजर आती है। कोडिएक में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है और ये ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

संभावित कीमत ज्यादा

Nissan X-Trail Front

निसान एक्स ट्रेल एक इंपोर्टेड कार होगी जिसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। फीचर्स और परफॉर्मेंस को देखते हुए तो इसकी संभावित कीमत ज्यादा लग रही है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान एक्स-ट्रेल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience