जल्द नई हुंडई क्रेटा का स्पोर्टी एन-लाइन वर्जन भारत में हो सकता है लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
नई क्रेटा में फिर से टर्बो-पेट्रोल इंजन की वापसी हो गई है और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अब इस एसयूवी का एन लाइन वर्जन भी उतारा जा सकता है
2024 हुंडई क्रेटा भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे नए डिजाइन और नए फीचर के साथ पेश किया गया है, साथ ही इसमें अब 160पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी शामिल हो गया है। हालांकि टर्बो-पेट्रोल इंजन इसमें केवल टॉप मॉडल तक ही सीमित है। ऐसे में हमें लगता है कि कंपनी जल्द क्रेटा एन लाइन मॉडल के रूप में इस पावरफुल इंजन के साथ हमें कई नए वेरिएंट का ऑप्शन दे सकती है।
ये हैं हमारे यकीन की वजह
-
फन-टू-ड्राइव के लिए मैनुअल का ऑप्शन
ऐसे कुछ कारण हैं जिनसे हमें लगता है कि भारत में क्रेटा एन लाइन को लॉन्च किया जा सकता है। नई क्रेटा में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि वरना और अल्कजार में इसी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। यह ट्रांसमिशन क्रेटा एन लाइन में दिया जा सकता है।
-
ज्यादा वेरिएंट का ऑप्शन
दूसरा कारण ये है कि वर्तमान में हुंडई क्रेटा में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन केवल फुल फीचर लोडेड एसएक्स (ओ) वेरिएंट में मिलता है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है। हमारा मानना है कि क्रेटा एन लाइन को इसी इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जिससे इसमें ग्राहकों को टर्बो इंजन वाले कई वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा। कुछ ऐसा ही वेन्यू और वेन्यू एन लाइन के साथ भी देखा जा सकता है।
-
कॉस्मेटिक अपग्रेड
प्री-फेसलिफ्ट क्रेटा में भी टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जिसे रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए केबिन और एग्जॉस्ट पर कलर हाइलाइट्स दिए गए थे। हालांकि नई क्रेटा के टर्बो वेरिएंट्स में ऐसे कुछ अपग्रेड नहीं दिए गए हैं। क्रेटा एन लाइन में कॉस्मेटिक अपग्रेड, ‘एन लाइन’ बैजिंग, ब्रेक क्लिपर्स के साथ स्पोर्टी अलॉय व्हील, ब्लैक केबिन और ड्यूल एग्जॉस्ट दिए जा सकते हैं, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग रखेंगे।
-
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध है क्रेटा एन लाइन
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रेटा एसयूवी का एन लाइन मॉडल पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। हुंडई क्रेटा एन लाइन वर्तमान में कुछ साउथ अमेरिकन मार्केट में बिकी रही है, जिससे हमें लगता है कि इस स्पोर्टी वर्जन को यहां पर भी उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 2024 हुंंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस: माइलेज कंपेरिजन
इंजन
2024 हुंडई क्रेटा एन लाइन में रेगुलर मॉडल वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (160पीएस/253एनएम) इंजन दिया जा सकता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। स्टैंडर्ड क्रेटा में दो और इंजन का विकल्प भी दिया गया है। एन लाइन वर्जन के सस्पेंशन को अपडेट किया जा सकता है जिससे इसकी हैंडलिंग रेगुलर मॉडल से ज्यादा शार्प होगी।
संभावित लॉन्च और प्राइस
हुंडई क्रेटा एन लाइन को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन से रहेगा। इसे स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर के स्पोर्टी विकल्प के तौर पर भी खरीदा जा सकता है।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस