2023 स्कोडा कोडिएक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 37.99 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: मई 08, 2023 05:42 pm | स्तुति | स्कोडा कोडिएक
- 634 Views
- Write a कमेंट
इस फ्लैगशिप स्कोडा एसयूवी में अपडेट पावरट्रेन दी गई है
- स्कोडा कोडिएक की कीमत 37.99 लाख रुपये से 41.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।
- ज्यादा कंफर्ट के लिए इसमें ऑटोमेटिक डोर ऐज प्रोटेक्टर, एरोडायनामिक रियर स्पॉइलर फ़िनलेट और रियर सीट लाउंज स्टेप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इसमें पहले की तरह 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने जारी हैं।
- सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। यूरो एनकैप से इस एसयूवी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।
- इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-डीएसजी गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है।
स्कोडा ने 2023 कोडिएक एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यहां इस गाड़ी की लिमिटेड यूनिट्स ही उतारी गई है। भारत में इस गाड़ी को विदेश से आयात करके बेचा जाता है, ऐसे में कंपनी यहां इसकी हर तीन महीने में करीब 750 यूनिट्स तक (साल में कुल 2250 यूनिट्स) बेचेगी, जो पहले से कहीं ज्यादा है। 2022 में भारत में इस थ्री-रो एसयूवी कार की केवल 1200 यूनिट्स इंपोर्ट की गई थी।
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
स्टाइल |
37.49 लाख रुपये |
37.99 लाख रुपये |
50,000 रुपये |
स्पोर्टलाइन |
38.49 लाख रुपये |
39.39 लाख रुपये |
90,000 रुपये |
एल एंड के |
39.99 लाख रुपये |
41.39 लाख रुपये |
1.4 लाख रुपये |
इस अपडेट मॉडल के वेरिएंट लाइनअप में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन, इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत पहले से 1.4 लाख रुपये बढ़ गई है।
भारत में तैयार हुई कोडिएक कार के इंटीरियर व एक्सटीरियर पर पहले जैसी ही स्टाइल मिलती है। हालांकि, इसके एरोडायनामिक्स में सुधार लाने के लिए इसमें कई नए फीचर्स जैसे ऑटोमेटिक डोर ऐज प्रोटेक्टर, रियर स्पॉइलर में एडिशनल फ़िनलेट्स शामिल किए गए हैं, साथ ही ज्यादा कंफर्ट के लिए इसमें सेकंड रो पैसेंजर के लिए आउटर हेडरेस्ट और रियर लाउंज स्टेप फीचर भी दिए गए हैं।
स्कोडा की इस प्रीमियम कार में 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट एल एंड के में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में स्कोडा कोडिएक कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
2023 स्कोडा कोडिएक में पहले वाला ही 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन अब इसमें इंजन को नए बीएस6 फेज़2 एमिशन नॉर्म्स पर अपडेट करके पेश किया गया है। यह इंजन 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स दिया गया है। इस एसयूवी कार में एडब्ल्यूडी (ऑल-व्हील-ड्राइव) ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलती है। इसमें पांच ड्राइव मोड ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट, स्नो और इंडिविजुअल दिए गए हैं।
सेगमेंट में कोडिएक एसयूवी का मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मेरिडियन से है।
यह भी देखेंः स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस